19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिनेता दिनयार कॉन्ट्रैक्टर का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

जानेमाने अभिनेता दिनयार कॉन्ट्रैक्टर का निधन हो गया है. वह 79 साल के थे और बढ़ती उम्र के चलते होने वाली तकलीफों से ग्रस्त थे. उन्‍होंने बुधवार को सुबह अंतिम सांसें लीं. आज शाम 3:30 बजे मुंबई के वर्ली प्रेयर हॉल में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख […]

जानेमाने अभिनेता दिनयार कॉन्ट्रैक्टर का निधन हो गया है. वह 79 साल के थे और बढ़ती उम्र के चलते होने वाली तकलीफों से ग्रस्त थे. उन्‍होंने बुधवार को सुबह अंतिम सांसें लीं. आज शाम 3:30 बजे मुंबई के वर्ली प्रेयर हॉल में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया है. अभिनेता को फिल्मों में उनकी हास्य भूमिकाओं के लिये जाना जाता है और इस साल की शुरुआत में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

दिनयार कॉन्ट्रैक्टर ने ‘बाजीगर’, ‘खिलाड़ी’, ‘बादशाह’ और ’36 चाइना टाउन’ जैसी चर्चित फिल्‍मों में काम किया था. फिल्‍म ‘खिलाड़ी’ में कान हिलाने वाले कॉलेज प्रिंसिपल का किरदार आज भी ताजा है.

उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया है. उन्‍होंने एक तसवीर शेयर करते हुए ट्वीट किया,’ पद्म श्री दिनकर कॉन्ट्रैक्टर विशेष थे क्योंकि उन्होंने बहुत सारी खुशियाँ फैलाईं. उनके बहुमुखी अभिनय ने कई चेहरों पर मुस्कान ला दी. चाहे वह रंगमंच हो, टेलीविजन हो या फिल्में, उन्होंने सभी माध्यमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. उनके निधन से दुखी. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं.’

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी कॉन्ट्रैक्टर को ‘‘बेहतरीन अभिनेता’ बताया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘वह जब भी आते हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आते. उनके हास्य एवं आकर्षण मात्र से पर्दा और हमारा जीवन जीवंत हो उठता था. हमें आपकी कमी महसूस होगी दिनयार भाई. पद्मश्री से सम्मानित, थियेटर के दिग्गज, उत्कृष्ट अभिनेता श्री दिनयार कॉन्ट्रैक्टर आपकी आत्मा को शांति मिले. ‘

दिनयार कॉन्ट्रैक्टर ने कई टीवी शोज में काम किया है. उन्‍होंने एक थियेटर आर्टिस्‍ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. वे मुख्‍य तौर पर गुजराती और हिंदी नाटों में भाग लेते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें