13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनी देओल की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे अभिनेता

गुरदासपुर : पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार सनी देओल सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में उस वक्त बाल बाल बच गये जब उनकी कार तीन अन्य कारों से टकरा गई थी. गुरदासपुर के पुलिस उपाधीक्षक (ग्रामीण) मंजीत सिंह ने बताया कि सोहल गांव में गुरुद्वारे के पास देओल की एसयूवी का टायर फट […]

गुरदासपुर : पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार सनी देओल सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में उस वक्त बाल बाल बच गये जब उनकी कार तीन अन्य कारों से टकरा गई थी. गुरदासपुर के पुलिस उपाधीक्षक (ग्रामीण) मंजीत सिंह ने बताया कि सोहल गांव में गुरुद्वारे के पास देओल की एसयूवी का टायर फट गया.

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में चार वाहनों की आपस में टक्कर हो गई. अधिकारी ने बताया कि हादसे के वक्त देओल का काफिला फतेहगढ़ चूडियां की ओर जा रहा था. अधिकारी ने बताया, ‘‘चार में से एक वाहन स्थानीय निवासी का था. अन्य तीन कारें देओल के काफिले की थीं.’

बता दें कि, सनी देओल ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा था,’ भाजपा में शामिल होना एक और परिवार में शामिल होने जैसा है. देओल ने कहा, ‘‘जिस तरीके से मेरे पिता अटल जी से जुड़े हुए थे, उसी तरह आज मैं मोदी जी से जुड़ने आया हूं… मैं बात नहीं करूंगा, मैं आपको काम करके दिखाऊंगा.’

भाजपा ने गुरदासपुर लोकसभा सीट से देओल को उम्मीदवार बनाया है जिसका प्रतिनिधित्व विनोद खन्ना ने चार बार 1998, 1999, 2004 और 2014 में किया. देओल (62) ने ट्वीट कर कहा था, पुण्यतिथि पर विनोद खन्ना जी को विनम्र श्रद्धांजलि. गुरदासपुर की सेवा करने और उनके (खन्ना) द्वारा शुरू किये गए कामों को पूरा करने के लिए आ रहा हूं. मैं सभी का आशीर्वाद मांगता हूं. मुंबई के एक अस्पताल में 27 अप्रैल 2017 को कैंसर से खन्ना की मौत हो गई थी.

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आयी है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद देओल चुनाव प्रचार के लिए फतेहगढ़ चूड़ियां रवाना हो गये. गुरदासपुर सीट पर देओल का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी व मौजूदा सांसद सुनील जाखड़ से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें