अक्षय कुमार इनदिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री और राजनीतिक गलियारों में खूब सुर्खियों बटोर रहे हैं. पिछले दिनों ही अभिनेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग गैर राजनीतिक इंटरव्यू किया था. अक्षय फिल्मों में अपनी एक्टिंग को लेकर भी खूब सराहे जाते हैं. हाल ही में एक कार्यक्रम में पहुंचे अक्षय ने अपने बेटे आरव को लेकर एक दिलचस्प बात रखी. जब उनसे पूछा गया कि वह अपनी कौन सी फिल्म बेटे आरव को नहीं दिखाना चाहते हैं. अक्षय ने इस सवाल को जो जवाब दिया वो हैरान कर देनेवाला था.
अक्षय ने मुस्कुराते हुए इस सवाल को जवाब देते हुए कहा,’ एक फिल्म है जिसे मैं अपने बच्चों को नहीं दिखाना चाहूंगा, वह मेरी फिल्म ‘गरम मसाला’ है, क्योंकि इस फिल्म में मैं 3-4 लड़कियों को डेट कर रहा था. इस कॉमेडी फिल्म में मेरा किरदार बिल्कुल अलग टाइप का था.’
अक्षय ने आगे यह भी कहा,’ मैं उन्हें वैसे भी यह समझाना चाहूंगा कि बेटे वो जमाना अब चला गया है, वो सब तरीके भूल जाओ.’ उन्होंने आगे कहा,’ आजकल लड़कियों के पास मेकअप के सामान से ज्यादा ट्रैकिंग का सामान है तो वे आपको ट्रैक लेंगी, इन सब चीजों पर ज्यादा ध्यान मत दो.’ बता दें कि, अक्षय इस दौरान राधिका आप्टे और विक्की कौशल के साथ नजर आये थे.
गौरतलब है कि, अक्षय कुमार पिछले कुछ समय से अपनी नागरिकता को लेकर लोगों के निशाने पर हैं. हालांकि इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर सफाई भी दी. अक्षय ने अपनी सफाई में कहा था कि, वे मानते हैं कि उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है लेकिन वे पिछले 7 साल से कनाडा नहीं गये हैं. जिसके बाद एक ट्विटर यूजर ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि अक्षय झूठ बोल रहे हैं.
एक यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि, अक्षय 5 साल पहले भी वे कनाडा गये थे. इन स्क्रीनशॉट्स में बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह का भी एक ट्वीट भी है. जिसमें लिखा है- गुड मार्निंग. अक्षय कुमार, राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी, राहुल खन्ना के साथ एक शानदार पार्टी की. मीका सिंह के ट्वीट में हैशटैग दिया गया है- किशोर लूला टोरंटो. यह ट्वीट 9 मार्च साल 2014 का है.