मुंबई : अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आने वाली फिल्म छिछोरे की रिलीज डेट का खुलासा हो चुका है. खबरों की मानें तो फिल्म इसी साल 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट जारी कर दी है. इस खबर ने सुशांत सिंह और श्रद्धा कपूर के सभी फैंस के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार फिल्म छिछोरे की शूटिंग भी अब खत्म हो चुकी है और सभी कलाकारों ने फिल्म की शूटिंग खत्म करने पर एक शानदार पार्टी भी की है. पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चलीं हैं. आपको बता दें कि फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी हैं.
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं और लोग इन दोनों की केमिस्ट्री देखने को बेताब हैं. वहीं, इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं.
यहां चर्चा कर दें कि कुछ दिन पहले ही फिल्म छिछोरे का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था, जो कि लोगों को पसंद आया था. पोस्टर के साथ जो कैप्शन शेयर किया गया है वो भी काफी दिलचस्प है “कुत्ते की दुम, टेढ़ी की टेढ़ी”. पोस्टर को देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म में हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ एक्शन भी भरपूर देखने को मिलेगा.
फिलहाल तो पोस्टर देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि फिल्म छिछोरे की कहानी दो जेनेरेशन के बीच की है. सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर और वरूण शर्मा सभी डबल रोल में नजर आ रहे हैं.