13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RAW – Romeo Akbar Walter जॉन अब्राहम युद्ध और आतंकवाद पर बोल गये यह बड़ी बात…

मुंबई : अभिनेता जॉन अब्राहम ने सोमवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, किसी देश या धर्म के आधार पर युद्ध नहीं होना चाहिए क्योंकि इस तरह की मानसिकता विश्व के लिए खतरनाक है. 46 वर्षीय अभिनेता यहां अपनी आगामी फिल्म ‘रोमियो अकबर वाल्टर (RAW)’ के ट्रेलर लांच के मौके पर बोल […]

मुंबई : अभिनेता जॉन अब्राहम ने सोमवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, किसी देश या धर्म के आधार पर युद्ध नहीं होना चाहिए क्योंकि इस तरह की मानसिकता विश्व के लिए खतरनाक है. 46 वर्षीय अभिनेता यहां अपनी आगामी फिल्म ‘रोमियो अकबर वाल्टर (RAW)’ के ट्रेलर लांच के मौके पर बोल रहे थे.

View this post on Instagram

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham)

पुलवामा हमले की घटना के बाद पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई को लेकर दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव पर अभिनेता से सवाल पूछा गया था. रॉबिन ग्रेवाल निर्देशित फिल्म में मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ और सिकंदर खेर जैसे कलाकार हैं. फिल्म पांच अप्रैल को रिलीज होने वाली है.

जॉन ने पत्रकारों को बताया, आतंकवाद के खिलाफ युद्ध हो, किसी देश, धर्म या धर्मों के बीच युद्ध नहीं होना चाहिए. मेरी सोच बिल्कुल साफ है. हो सकता है इसके लिए मुझ पर आरोप लगाया जाये लेकिन मैं कोई धरने पर बैठने वाला नहीं हूं और न ही ये कहने वाला हूं कि यह दर्शकों को पसंद आयेगा, ऐसा बिल्कुल नहीं है.

अभिनेता ने कहा कि जो सच है वह सच है, इसे कहने में मैं कभी झिझकता नहीं. उन्होंने कहा, आतंकवाद के खिलाफ युद्ध होना चाहिए. इसके खिलाफ कदम उठाया जाना चाहिए. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप किसी देश के खिलाफ लड़ें.

इसका यह कतई मतलब नहीं है कि आप ऐसी मानसिकता वाले लोग बनें. उन्होंने कहा, लेकिन आज समस्या यह है कि विश्व का ध्रुवीकरण हो रहा है. उन्होंने कहा, हम लोग एक खास रूढ़िवादी मानसिकता से बंधते जा रहे हैं जो संभवत: सबसे खतरनाक संकेत है. यह नहीं होना चाहिए. लेकिन आज दुनिया इसी तरह से काम कर रही है.

अभिनेता ने यह भी कहा कि अगर कोई अभिनेता देश में राजनीतिक हालात से परिचित है तो निश्चित रूप से उन्हें अपना विचार रखना चाहिए लेकिन सिर्फ रस्मी तौर पर या प्रभाव दिखाने के लिए नहीं करना चाहिए.

अभिनेता का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही कंगना रनौत ने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों पर अपना राजनीतिक रुख नहीं रखने के लिए उन्हें गैर जिम्मेदार ठहराया था.

अभिनेता ने कहा कि अगर किसी को इस देश के बारे में नहीं पता तो उसे राजनीति के बारे में कुछ भी कहने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा, लेकिन आपको एक मूर्ख प्रतिभावान भी नहीं होना चाहिए.

आप एक मूर्ख नहीं हो सकते हैं जिसे यह भी नहीं पता कि हमारा देश आज कहां है. अगर आप यह नहीं जानते हैं कि बिहार से लेकर सीरिया में क्या हो रहा है तो आपको अपना मुंह बंद कर मुस्कुराना चाहिए और अपना मग दिखाकर यह जताना चाहिए आपने बहुत सारा काम किया है. कुछ मत कहिए.

अभिनेता ने कहा कि फिल्म में काम करने वाला हर व्यक्ति यह जानता है कि देश में क्या चल रहा है. हमने फिल्म के लिए कश्मीर में शूटिंग की और हमें वहां की जमीनी हकीकत का पता है. जब आप स्थिति के बारे में जानते हैं तो आप बयान दे सकते हैं.

उन्होंने कहा, लेकिन सही समय पर सही बयान देना जरूरी है. यह सिर्फ प्रभाव जताने के लिए होना चाहिए या फिर बयान ट्रेंड में आने के लिए नहीं दिया जाना चाहिए. मैं ट्रेंड में बने रहने की प्रवृत्ति में शामिल नहीं हूं. मुझे ट्रेंड की जरूरत नहीं है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel