काजोल और अजय देवगन ने हाल ही में अपनी शादी की 20वीं सालगिरह मनाईं. दोनों सितारों की लोकप्रियता बरकरार है और इस कपल को इंडस्ट्री का आइडल कपल माना जाता है. अब अभिनेत्री ने अपनी एक तसवीर शेयर की है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस उनकी इस तसवीर की तुलना उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हानियां ले जायेंगे’ में उनके किरदार सिमरन से कर रहे हैं. इस तसवीर में काजोल बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दिग्गज अभिनेत्री की यह तसवीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
काजोल ने इंस्टाग्राम पर यह तसवीर शेयर करते हुए लिखा,’ Mid week feelings…..’ 44 वर्षीया अभिनेत्री की पिछली फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ थी. फिल्म में उनके किरदार को काफी सराहा गया था.
बॉलीवुड की मंझी हुई एक्ट्रेस काजोल शुरू से अजय देवगन को पसंद करती थीं अौर उनसे शादी करना चाहती थीं. वे बताती है कि उन्होंने ही अजय को प्रपोज किया था. अजय देवगन एक शर्मीले स्वभाव के व्यक्ति हैं, जो भले कैमरे के सामने जोरदार एक्टिंग करता हो, लेकिन अपनी असली जिंदगी में उन्हें कैमरों से परहेज रहा है. वे शांत रहने वाले व एकांत पसंद करने वाले शख्स हैं. अजय देवगन की यही खूबी काजोल को आकर्षित कर गयी.
अजय देवगन और काजोल की पहली मुलाकात फिल्म हलचल के सेट पर हुई थी. अजय देवगन शूटिंग से खाली समय में शांत, अकेले एक कोने में कुर्सी पर बैठे रहते थे, उनसे उलट काजोल बेहद बातूनी, हंगामा मचाने वाली और माहौल में अपनी उपस्थिति का अहसास कराने वाली लड़की थीं. अजय देवगन ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि काजोल शोर करने वाले बातूनी व घमंडी लड़की थी.
फिल्म हलचल 1995 में आयी थी, लेकिन फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ने के साथ दोनों करीब आये और दोनों में अच्छी दोस्ती हो गयी. उनका यह रिश्त प्रेम संबंध में बदल गया. दोनों ने चार साल बाद 1999 में शादी कर ली. अजय देवगन व काजोल दोनों को फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त कामयाबी मिली.

