20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”कलंक” में श्रीदेवी वाला रोल मिलने पर ऐसा था माधुरी दीक्षित का रियेक्‍शन

श्रीदेवी की 24 फरवरी को पहली पुण्‍यतिथि थी. इस दिन एक बार फिर पुरानी दर्द भरी यादें ताजा हो गई. दिग्‍गज अदाकारा की आखिरी‍ फिल्‍म ‘मॉम’ में चीन में 22 मार्च को रिलीज होगी. इस फिल्‍म में श्रीदेवी की एक्टिंग को खूब सराहा गया था. अभिनेत्री ने करण जौहर की फिल्‍म ‘तख्‍त’ भी साइन की […]

श्रीदेवी की 24 फरवरी को पहली पुण्‍यतिथि थी. इस दिन एक बार फिर पुरानी दर्द भरी यादें ताजा हो गई. दिग्‍गज अदाकारा की आखिरी‍ फिल्‍म ‘मॉम’ में चीन में 22 मार्च को रिलीज होगी. इस फिल्‍म में श्रीदेवी की एक्टिंग को खूब सराहा गया था. अभिनेत्री ने करण जौहर की फिल्‍म ‘तख्‍त’ भी साइन की थी लेकिन फिल्‍म का काम शुरू होने से पहले ही अभिनेत्री इस दुनिया को अलविदा कह गईं. इसके बाद श्रीदेवी का रोल माधुरी दीक्षित को मिला. फिल्‍म में संजय दत्‍त, आलिया भट्ट, वरुण धवन और सोनाक्षी सिन्‍हा लीड रोल में हैं.

श्रीदेवी ने यह फिल्‍म पिछले साल फरवरी में ही साइन की थी. लेकिन फिर फरवरी अंत में ही वे यह दुनिया छोड़ गई. हाल ही में माधुरी दीक्षित ने बताया कि जब उन्‍हें श्रीदेवी का रोल ऑफर हुआ तो उनका रियेक्‍शन कैसा था ?

माधुरी दीक्षित ने DNA से बातचीत में कहा,’ जब मैं सेट पर थी, इसे सिर्फ दूसरी भूमिका के रूप में देख रही थी. लेकिन, मैं उस वक्‍त बेहद भावुक हो गई थी जब करण जौहर ने मुझे उनकी (श्रीदेवी) भूमिका निभाने के लिए कहा था. मुझे उम्‍मीद है मैं उन्‍हें गर्व महसूस कराऊंगी.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ हम दोनों कई सालों से एकदूसरे को जानते थे और हमारे बीच एक खास रिश्‍ता था. हम सभी के लिए अचानक हुए इस नुकसान को संभाल पाना मुश्किल था. सत्‍य को स्‍वीकार करना अभी भी मुश्किल है. मुझे नहीं लगता कि किसी को अभी भी उनकी अनुपस्थिति के बारे में जानकारी हे. हमेशा एक शून्‍य को महसूस करेंगे.’

अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बन रही तख्‍त एक पीरीयड ड्रामा फिल्‍म है. यह फिल्म मूल रूप से लगभग 15 साल पहले करण जौहर के पिता यश जौहर द्वारा परिकल्पित की गई थी. फिल्‍म 19 अप्रैल को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें