भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ने के बीच भारतीय वायु सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमानों पर कार्रवाई करते हुए वायुसेना ने बुधवार को एक पाकिस्तानी युद्धक विमान को मार गिराया गया. इस दौरान भारत का एक मिग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और भारतीय वायुसेना के एक पायलट के पाकिस्तानी हिरासत में होने की बात सामने आई. पाकिस्तान का दावा है कि अभिनंदन उनकी हिरासत में हैं. ऐसे में उनकी सकुशल वापसी के लिए पूरे देश के साथ-साथ बॉलीवुड भी दुआ कर रहा है.
पाकिस्तानी सेना द्वारा जारी दो वीडियो में कथित रूप से दिखाया गया कि पकड़े गये विंग कमांडर अभिनंदन का चेहरा खून से सना था और उनकी आंखों पर पट्टी बंधी थी. वहीं दूसरे वीडियो में अभिनंदन चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं.
अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने लिखा- हम सभी विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के सकुशल लौटने की दुआ कर रहे हैं #IAF. एक सेवानिवृत्त इंडियन एयर फोर्स अधिकारी की बेटी होने के नाते आभार.’ अमिताभ बच्चन ने लिखा,’ Abhinandan .. शीश झुका कर .. अभिनंदन.
T 3103 – Abhinandan .. शीश झुका कर .. अभिनंदन 🙏
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 27, 2019
We are all praying for the safe return of Wing Commander Abhinandan Varthaman #IAF gratitude from the daughter of a retired Indian Airforce officer @fbhutto for choosing humanity first & a way to peace🙏 Dugga Dugga & God bless https://t.co/6ztsyV5Dss
— sushmita sen (@thesushmitasen) February 27, 2019
करण जौहर ने लिखा,’ विंग कमाडंर अभिनंदन और उनके परिवार को शक्ति मिले. भारत आपके साथ पूरे गर्व के साथ खड़ा है.’ अर्जुन कपूर ने लिखा,’ मेरी दुआएं विंग कमांडर अभिनंदन के साथ है. आशा करता हूं कि वो सुरक्षित हैं और जल्द ही हम उन्हें अपनी मातृ भूमि पर वापसी देखेंगे.’
https://twitter.com/karanjohar/status/1100751775274012673?ref_src=twsrc%5Etfw
As an Indian & as a concerned citizen I hope better sense prevails & sanity prevails human lives remain at stake… https://t.co/HwuIkCUt1y
— arjunk26 (@arjunk26) February 27, 2019
अभिनेत्री निमरत कौर ने लिखा,’ इस वीडियो के जरिये दिया जा रहा संदेश साफ और जोरदार है. विंग कमांडर अभिनंदन के साहस और संतुलन के लिए गहरा सम्मान. सच्चे सिपाही.’ फरहान अख्तर ने लिखा,’ विंग कमांडर अभिनंदन और उनके परिवार के बारे में ही सोच रहा हूं. उनक जल्द सकुशल लौटने की प्रार्थना करता हूं.’
The video to be shared with the underlying message loud and clear. Immense respect for #WingCommanderAbhinandan’s exemplary valour and balance. What a true soldier. So proud. #RealHero https://t.co/MQWX7rokwI
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) February 27, 2019
Thoughts with #WingCommanderAbhinandan and his family. Hoping for his early and safe return. #IndianAirForce
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) February 27, 2019
निर्देशक मधुर भंडारकर ने लिखा,’ मैं विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे लाखों देशवासियों के साथ हूं. उनके उस साहस की कामना कर रहा हूं जिससे वो वैसी विकट परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं. शांत, धीर और मजबूत. मैं पाक अधिकारियों से अनुरोध करता हूं कि उनके साथ अच्छा व्यवहार करें और उनकी जल्द और सुरक्षित वापसी की व्यवस्था करें.’