17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अजय देवगन ने बेटी न्‍यासा को ट्रोल करनेवालों को दिया करारा जवाब

अजय देवगन फैंस के दिलों में एक खास जगह रखते हैं. वे अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं और इस बारे में ज्‍यादा बात नहीं करते. उनकी पत्‍नी और फेमस अभिनेत्री काजोल कई बार खुलासा कर चुकी हैं कि अजय देवगन को पर्सनल लाईफ के बारे में बात करना पसंद नहीं है. […]

अजय देवगन फैंस के दिलों में एक खास जगह रखते हैं. वे अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं और इस बारे में ज्‍यादा बात नहीं करते. उनकी पत्‍नी और फेमस अभिनेत्री काजोल कई बार खुलासा कर चुकी हैं कि अजय देवगन को पर्सनल लाईफ के बारे में बात करना पसंद नहीं है. इस कपल के दो बच्‍चे बेटी न्‍यासा और बेटा युग है. न्‍यासा अक्‍सर सुर्खियों में रहती हैं और कई बार उन्‍हें सोशल मीडिया पर उन्‍हें ट्रोल भी किया जाता है. अब अजय देवगन ने इसपर चुप्‍पी तोड़ी है.

अजय देवगन ने IANS को दिये एक इंटरव्‍यू में कहा,’ आप मुझे जज किजिये लेकिन मेरे बच्‍चों को नहीं. काजोल और मैं कलाकार है हमें जज किजिये. हमारी वजह से हमारे बच्‍चे हमेशा सुर्खियों में रहते हैं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ किसी के बारे में कुछ भी निर्णय लेना सही नहीं है. अगर मैं किसी के बारे में अपने से निर्णय लूंगा, तो जाहिर है कि इससे सामने वाले को बुरा लगेगा. मेरे बच्‍चों को भी वैसा ही लगेगा.’ अजय देवगन इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘टोटल धमाल’ के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्‍म इसी महीने रिलीज होगी.

इंटरव्‍यू में अजय देवगन ने कहा,’ ईमानदारी से कहूं तो वे लोग वास्तव में मायने नहीं रखते. लेकिन कभी-कभी मुझे बहुत बुरा लगता है जब मेरे बच्चे इस तरह की ट्रोलिंग से गुजरते हैं.’ गौरतलब है कि हाल ही में न्‍यासा को उनके एयरपोर्ट लुक के लिए ट्रोल किया गया था. न्‍यासा को अक्‍सर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है.

जब उनसे पूछा गया कि न्‍यासा ‘ऐसे कठोर कमेंट्स’ को कैसे लेती हैं ? इसपर अजय देवगन ने कहा,’ पहले वो इस तरह के कमेंट्स को देखकर परेशान हो जाती है. लेकिन अब वो ऐसे कमेंट्स की परवाह नहीं करतीं. अब वो बेहतर जानती हैं कि उसे इससे कैसे निपटना है. उसने इस बात को मान लिया है कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो किसी के बारे में कुछ भी बोलते हैं.’

अभिनेता से जब पूछा गया कि वह ट्रोलर्स से किस तरह निपटते हैं? इसका जवाब देते हुए कहा कि, इसे अवॉइड करता हूं. अगर आप इसपर कोई प्रतिक्रिया देते हैं, तो उसपर वे ज्‍यादा रियेक्‍ट करेंगे और यह चलता रहेगा. इसलिए ट्रोलर्स के खिलाफ लड़ाई को रोकना बेहतर है.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel