मुंबईः ऋतिक रौशन एक भिखारन से इतने परेशान हो गये कि उन्होंने सिक्यॉरिटी गार्ड्स से उसे बाहर निकालने को कहा लेकिन गार्ड भी उसे बाहर नहीं कर पाये. भिखारन ऋतिक से पैसे लिये बगैर बाहर जाने को तैयार नहीं थी.
मुंबई के सबअर्बन इलाके में ऋतिक एक ब्रैंड की शुटिंग कर रहे थे अचानक एक भिखारन स्टूडियो में घुसी और ऋतिक के पीछे पड़ गयी. वह यह देखकर हैरान हो गए कि एक भिखारन किस तरह जिद पर अड़ी हुई है और बाहर जाने का नाम ही नहीं ले रही ऋतिक ने पीछा छुड़ाने के लिए वहां तैनात सिक्यॉरिटी गार्ड्स को बुलाया लेकिन उन्हें उस भिखारन से बचाने के लिए कोई भी आगे नहीं आया. ऋतिक पूरी तरह से परेशान हो गये और चारों तरफ देखने लगे. लेकिन, वहां मौजूद सभी लोग अपनी जगह पर स्थिर खड़े थे.
थोड़ी देर ऋतिक को परेशान होने के बाद भिखारन ने जब अपना असली रूप दिखाया तो सभी चौंक गये. ब सारे क्रू मेंबर्स जोर-जोर से हंसने लगे विद्या अपनी फिल्म बॉबी जासूस के लिए विद्या ने ये गेट-अप लिया था. उन पर हुए इस प्रैंक की वजह से ऋतिक हैरान थे