18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोम के मुजस्समे में ढल गया प्रियंका का हुस्न, VIDEO

न्यूयॉर्क : प्रियंका चोपड़ा का नाम उन भारतीय हस्तियों में शामिल हो गया जिनका मोम का पुतला यहां मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया है. प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा की और बताया कि उनका मोम का पुतला लंदन, सिडनी एवं एशिया समेत विश्व भर के छह अन्य शहरों में भी […]

न्यूयॉर्क : प्रियंका चोपड़ा का नाम उन भारतीय हस्तियों में शामिल हो गया जिनका मोम का पुतला यहां मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया है. प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा की और बताया कि उनका मोम का पुतला लंदन, सिडनी एवं एशिया समेत विश्व भर के छह अन्य शहरों में भी बनेगा.

उन्होंने फेसबुक पर लिखा, “आखिरकार यह संभव हुआ. अब आप न्यूयॉर्क सिटी में मैडम तुसाद में मेरा मोम का पुतला देख सकते हैं (और जल्द ही अन्य स्थानों पर भी.” ‘‘क्वांटिको” अदाकारा ने एक छोटा सा वीडियो भी साझा किया जिसमें वह मैडम तुसाद के कलाकारों के साथ करीब से काम करते हुए नजर आ रही हैं.

प्रियंका के मोम के पुतले को जेसन वु की लाल रंग की ड्रेस पहनाई गई है जो उन्होंने 2016 के एमी अवार्ड में पहनी थी. साथ ही पुतला हीरे की अंगूठी की नकल भी पहने हुए दिखेगी जो उनके पति निक जोनस ने उन्हें दी थी. प्रियंका फिलहाल हॉलीवुड फिल्म “इजंट इट रोमांटिक?” की रिलीज का इंतजार कर रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BtlVYfMHptq/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading

गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा का जन्म 18 जुलाई, 1982 को झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था. उनके पिता पंजाब के अंबाला से थे और उनकी मां झारखंड से थीं. उनके माता-पिता भारतीय सेना में चिकित्सक थे. पिछले साल ही उन्‍होंने 1 और 2 दिसंबर को ही निक जोनास से शादी की थी. उनके आनेवाली बॉलीवुड फिल्‍म ‘द स्‍काय इज पिंक’ है. इस फिल्‍म में फरहान अख्‍तर और सान्‍या मल्‍होत्रा मुख्‍य भूमिका में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें