अक्षय कुमार की फैन फ्लोविंग काफी ज्यादा है और कुछ जुनूनी फैंस अपनी हदें तोड़ने की भी कोशिश करते हैं. इस बार अक्षय कुमार के एक फैन ने ऐसी ही कुछ किया है. मुंबई पुलिस ने उपनगरीय क्षेत्र जुहू में अक्षय कुमार के घर में कथित रूप से अनाधिकार प्रवेश करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार हरियाणा का रहनेवाला अंकित गोस्वामी अपने पसंदीदा एक्टर अक्षय कुमार से मिलना चाहता था और सिर्फ उनसे मिलने के लिए वो मुंबई आया था.
बताया जा रहा है कि उसने गूगल पर अक्षय कुमार का पता ढूंढ़ा था. सोमवार को देर रात उसने अभिनेता के घर में घुसने की कोशिश की और पकड़ा गया. स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को देर रात एक शख्स बीच साइड से अक्षय के जुहू वाले घर में दाखिल हुआ.
रिपोर्ट्स के अनुसार, खुद को अक्षय कुमार का फैन बतानेवाला यह शख्स जब बिल्डिंग कपांऊड में घुसा तो गार्ड्स की आवाज सुनाई दी. लेकिन जब तक गार्ड्स मौके पर आते वो शख्स कपाउंड में रखे डस्टबिन में जाकर छिप गया. जिसके चलते वो गार्ड्स को दिखाई नहीं दिया.
स्पॉटब्वॉय के अनुसार, लेकिन कुछ देर तक डस्टबिन में छिपे रहने के बाद उसे लगा कि अब सब ठीक है. उसने बाहर निकलने की कोशिश की और अपने मोबाइल का फ्लैश ऑन कर लिया. लेकिन फिर उसने गार्ड को धर दबोचा. जिसके बाद तुरंत पुलिस को खबर कर दी गई. उस पर अनधिकार प्रवेश का मामला दर्ज किया गया है और वह न्यायिक हिरासत में है.