मुंबई : अभिनेत्री मृणाल ठाकुर का कहना है कि किसी अभिनेता के लिए जरूरी है कि वह अपने दायरे से बाहर निकल कर तरह तरह के किरदारों में ढलने की क्षमता रखे। टेलीविजन से फिल्मों और फिल्मों से वेब सीरिज तक का सफर तय करने वाली मृणाल ने कहा, ‘ आज के दौर में विभिन्न किरदारों में ढल पाना सफलता की कुंजी है.’
उन्होंने आगे कहा,’ आज दर्शक वर्ग स्मार्ट है अगर आप एक जैसा काम करते रहेंगे तो कोई आपको नहीं देखेगा. अगर मैं अपने दायरे से बाहर नहीं निकलूं तो लोगों की बजाय मुझे एक तरह के किरदारों का चयन करने के लिए दोषी ठहराया जाना चाहिए.’
टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ से सभी के दिलों में जगह बनाने वाली मृणाल ने कहा कि उन्हें मेरे हर रूप से अवगत होने का मौका मिलना चाहिए. फिल्म ‘लव सोनिया’ की अदाकारा की आने वाली फिल्म ‘सुपर 30′ और ‘बटला हाउस‘ है. वह नेटफ्लिक्स पर ‘बाहुबली’ की प्रीक्वल सीरीज में भी नजर आएंगी.