12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिनेता तभी बेहतर माना जाता है जब उसकी फिल्म 100 करोड़ का कारोबार करे : नवाजुद्दीन

मुंबई : अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ‘ठाकरे’ फिल्म के हिट होने से खासे उत्साहित हैं लेकिन उनका मानना है कि अदाकार को तभी एक अच्छा अभिनेता माना जाता है जब उसकी फिल्म 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करे. सिद्दीकी ने लीक से हटकर फिल्मों में शानदार अभिनय कर अपनी अलग जगह बनाई है . […]

मुंबई : अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ‘ठाकरे’ फिल्म के हिट होने से खासे उत्साहित हैं लेकिन उनका मानना है कि अदाकार को तभी एक अच्छा अभिनेता माना जाता है जब उसकी फिल्म 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करे. सिद्दीकी ने लीक से हटकर फिल्मों में शानदार अभिनय कर अपनी अलग जगह बनाई है . उनका कहना है कि वह इस बात को तरजीह नहीं देते हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं बॉक्स ऑफिस की परवाह नहीं करता हूं.

अगर मुझे बॉक्स ऑफिस की फिक्र होती तो मैं अपने करियर में ऐसी गाने और डांस वाली फिल्में करता जो हिट होतीं. मगर आज ऐसा माना जा रहा है कि अगर आपकी फिल्म 100 करोड़ रुपये की कमाई करे तो ही आपको अच्छा अभिनेता माना जाएगा.” सिद्दीकी ने कहा, ‘‘ चूंकी ऐसा माना जाता है कि जब आप हिट फिल्में देते हैं तो ही आप अच्छे अभिनेता हैं. तो मैं सोचता हूं कि मुझे ऐसी फिल्में करनी चाहिए जिसमें हास्य के ‘तड़के’ के साथ ठोस विषयवस्तु भी हो. मुझे जिन फिल्मों में यकीन हैं वो कर सकता हूं और कभी-कभार इस तरह का सिनेमा भी कर सकता हूं.” अभिनेता ने कहा कि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर रही है इस बात का असर अन्य फिल्मों के चयन पर नहीं पड़ता है.
इसलिए जब ‘ठाकरे’ जैसी फिल्म हिट होती है तो वह उत्साहित होते हैं. कुछ लोगों ने इस फिल्म को ‘प्रोपोगेंडा’ करार दिया है, लेकिन अभिनेता ने कहा कि वह इस तर्क को समझ नहीं पा रहे हैं. सिद्दीकी ने कहा, ‘‘ हमने ‘प्रोपोगेंडा’ के तौर पर क्या किया है? हम सालों से ऐसी फिल्में बना रहे हैं जो एक नायक पर केंद्रित होती हैं जिसकी कोई कमज़ोरी नहीं दिखाई जाती. क्या ये प्रोपोगेंडा नहीं है?”
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel