प्रियंका चोपड़ा इनदिनों अपने बॉलीवुड और हॉलीवुड प्रोजेक्ट को लेकर बिजी हैं. हाल ही में टॉक शो में पहुंची प्रियंका चोपड़ा ने अपनी आनेवाली एक और बड़ी हॉलीवुड फिल्म का खुलासा किया. अभिनेत्री हॉलीवुड फिल्म ‘इजंट इट रोमांटिक’ में काम कर रही हैं. इस फिल्म को ऑस्कर पुरस्कार विजेता निर्देशक Barry Levinson बना रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म के बारे में बताया कि वे आनेवाली फिल्म में मशहूर और विवादित आध्यात्मिक गुरू ओशो रजनीश की शिष्या मां आनंद शीला का किरदार निभायेंगी.
बता दें कि मां आनंद शीला भारत में जन्मीं एक अमेरिकन नागरिक हैं जो एक समय ओशो रजनीश की प्रवक्ता थीं. किसी समय उनपर कई लोगों को मारने की कोशिश करने का भी आरोप लगा था.
अमेरिका के मशहूर टॉक शो दि एलन डिजेनेरेस में पहुंची इस फिल्म के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने कहा,’ मैं Barry Levinson के साथ एक फीचर तैयार कर रही हूं. वे अमेरिका के नामी डायरेक्टर हैं. हम स्क्रिप्ट को मां आनंद शीला के नजरिये से तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं. वे एक आध्यात्मिक गुरूवार रही हैं. वे ओशो के बेहद करीब रहीं. उन्होंने अमेरिका में एक कल्ट स्थापित किया था. मुझे नहीं पता आपने उनके बारे में कितना सुना है. मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हूं.
दूसरी तरफ प्रियंका चोपड़ा फिल्मों में भी वापसी कर रही हैं. पहले वे सलमान खान की फिल्म भारत से जुड़ी थी लेकिन अपनी शादी की तैयारियों की वजह से उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी. अब वे सोनाली बोस की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आनेवाली हैं. इस फिल्म में उनके अलावा फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी मुख्य भूमिका में हैं.