21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर क्या करना चाहती हैं प्रीति

मुंबईः एक वक्त था जब प्रीति की सादगी का हरकोई दिवाना था. डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर प्रीति के आज भी बहुत चाहने वाले है लेकिन पिछले दिनों प्रीति के विवादों में घिरने से प्रशंसक काफी हैरान है. एक निजी रिश्ते के बावजूद उन्होंने अपने ऊपर हुए हिंसा को थाने तक पहुंचाने की हिम्मत […]

मुंबईः एक वक्त था जब प्रीति की सादगी का हरकोई दिवाना था. डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर प्रीति के आज भी बहुत चाहने वाले है लेकिन पिछले दिनों प्रीति के विवादों में घिरने से प्रशंसक काफी हैरान है. एक निजी रिश्ते के बावजूद उन्होंने अपने ऊपर हुए हिंसा को थाने तक पहुंचाने की हिम्मत दिखायी. कई लोग उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं तो कई इसे प्रचार पाने का तरीका बता रहे हैं.

इन दिनों एक महिला के लिए सहानुभूति बटोरना काफी मुश्किल है. बहुत कम महिलाएं अपने ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर खुलकर बोल पाती है कई महिलाएं इस पर चुपचाप रहना बेहतर समझती हैं. प्रीति के मामले में इस पूरे विवाद पर खुलकर बोलना काफी मुश्किल रहा है.इस पूरे मामले पर प्रीति के कई साथियों ने खुलकर उनका समर्थन किया तो कईयों ने चुप्पी साध ली . शाहरुख, सलमान, आमिर जैसे बड़े सितारे इस मामले पर बोलने से बचते रहे तो विद्या बालन, सोहा जैसे कई सितारे उनके साथ नजर आये.

प्रीति ने जब अपने पुराने साथी नेस वाडिया के खिलाफ मामला दर्ज करवाया तो अचानक लोगों के मन में कई सवाल खड़े हो गये प्रीति ने नेस पर गाली गलौज करने और चोट पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया. संभव है कि इस फैसले तक पहुंचने में प्रीति को काफी मानसिक परेशानी से होकर गुजरना पड़ा होगा. प्रीति का अंदाजा था कि इस फैसले के बाद लोग उनके साथ खड़ होंगे. फेसबुक पर आये उनके बयान से भी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. नेस के खिलाफ केस करने के बाद प्रीति देश से बाहर रहीं प्रीति से पुलिस दोबारा कई जानकारियां चाहती है लेकिन पुलिस उनतक पहुंच नहीं पायी और ना ही प्रीति ने कोई बयान दर्ज करवाया है.

इस पूरे मामले से यह तो साफ होता है कि प्रीति अब नाजुक और कमजोर नहीं रही अपने ऊपर हो रहे अत्यातार और हिंसा की आवाज उठाने की ताकत उनमें है. कई ऐसे मामले है जिसमें प्रीति ने अपनी बहादुरी दिखायी है लेकिन एक नीजि रिश्ते से ऊपर उठकर थाने पहुंचना प्रीति की मजबूती दर्शाता है.कई बॉलीवुड के जानकार यह दावा करते है कि प्रीति और नेस का विवाद ज्यादा दिनों तक थाने में नहीं रहेगा और ना ही यह मामला कोर्ट तक पहुंचने वाले है इसे दोनों मिलकर कोर्ट के बाहर सुलझा लेंगे. प्रीति के बयान से भी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है उन्होंने पंजाब की टीम में अपनी साझेदारी ना बेचने का बयान दिया. पंजाब की टीम में नेस और प्रीति पार्टनर हैं. अब उनके प्रशंसकों के मन में भी सवाल उठ रहा है गुड गर्ल या बैड गर्ल हैं प्रीति.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें