कादर खान अब हमारे बीच नहीं हैं. जानेमाने अभिनेता और लेखक कादर खान का 31 दिसंबर को निधन हो गया था. कादर खान का पार्थिव शरीर कनाडा में ही सुपुर्द ए खाक किया गया. 81 वर्षीय खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन से एक ओर जहां बॉलीवुड गम में हैं वहीं कादर खान के बेटे सरफराज ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों पर आरोप लगाकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों को बेरहम करार दिया था.
सरफराज ने कहा कि जब से उनके पिता इंडस्ट्री से दूर हुए हैं किसी भी फिल्मी हस्ती ने उनका हाल-चाल नहीं पूछा. फिल्म इंडस्ट्री में लोग बोलते कुछ हैं करते कुछ हैं. आज जो टॉप एक्टर्स हैं वे पुराने स्टार्स की तसवीरों के साथ देखे जाते हैं, उनका प्यार केवल तसवीरों तक सीमित होता है.
यहां भी पढ़ें : कादर खान के निधन से भावुक हुए अमिताभ बच्चन, कही ये दिल छू लेनेवाली बात
कादर खान के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता गोविंदा ने कादर खान के निधन के बाद उन्हें पिता समान बताया था. गोविंदा की इस बात पर तंज करते हुए सरफराज ने कहा था,’ कृपया गोविंदा से पूछिये के उन्होंने कितनी बार मेरे पिता को पूछा था ? क्या उन्होंने मेरे पिता के निधन के बाद एक बार भी फोन किया था ?’
सरफराज के इस आरोप पर अब गोविंदा का जवाब सामने आया है. इनाडू इंडिया को इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने कहा,’ सरफराज अभी बच्चे हैं इसलिए मैं उनकी बात पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. जो बच्चे हैं वो बच्चे है.’ बता दें कि इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने कादर खान की जमकर तारीफ की और बताया कि सेट पर दोनों की एक जबदस्त ट्यूनिंग हुआ करती थी.
यहां भी पढ़ें : Kader Khan Dialogues: ‘ऐसा तो आदमी लाइफ में दोईच टाइम भागता है, ओलिंपिक का रेस…
बता दें कि, कादर खान के साथ गोविंदा ने लगभग 41 फिल्मों में काम किया है. दोनों की जुगलबंदी दर्शकों को खूब भाती थी. कादर खान कभी गोविंदा के पिता के किरदार में नजर आये जो कभी ससुर के किरदार में. दोनों की जोड़ी हमेशा नंबर वन रही. कादर खान के निधन के बाद गोविंदा ने ट्वीट किया था,’ वो मेरे उस्ताद नहीं बल्कि पिता समान थे. उनके जाने से दुखी हूं और फिल्म इंडस्ट्री की हर शख्स दुखी है.’