13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#AccidentalPrimeMinister पर बवाल जारी, पंजाब के ”कैप्टन” ने इसे BJP का ”राजनीतिक स्टंट” बताया

नयी दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा ‘द ऐक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर’ फिल्म का प्रचार पार्टी का ‘महज राजनीतिक स्टंट’ तथा 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को कमतर पेश करने की ‘बदहवास’ कोशिश है. कई विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस ने इस फिल्म का ट्रेलर ट्वीट करने […]

नयी दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा ‘द ऐक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर’ फिल्म का प्रचार पार्टी का ‘महज राजनीतिक स्टंट’ तथा 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को कमतर पेश करने की ‘बदहवास’ कोशिश है.

कई विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस ने इस फिल्म का ट्रेलर ट्वीट करने पर पिछले हफ्ते भाजपा की निंदा की है. यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारु की पुस्तक पर आधारित एक राजनीतिक ड्रामा है.

इसे भी पढ़ें…

‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के प्रदर्शन को लेकर धमकी, दे डाली ये चेतावनी

फिल्म में अनुपम खेर मनमोहन सिंह और अक्षय खन्ना संजय बारु के किरदार में हैं. उसके ट्रेलर में सिंह को 2014 के आम चुनाव से पहले कांग्रेस की अंदरुनी राजनीति के शिकार के तौर पर दिखाया गया है. अमरिंदर सिंह ने एक बयान में कहा कि मनमोहन सिंह को ‘कमजोर और दब्बू’ प्रधानमंत्री के रुप में पेश करने की भाजपा की कोशिश ‘न केवल बचकाना बल्कि राजनीति से प्रेरित है.’

इसे भी पढ़ें…

The Accidental Prime Minister Trailer: मनमोहन सिंह की फिल्म में छा गये अनुपम खेर

उन्होंने कहा, यह आगामी लोकसभा चुनाव में आसन्न हार के आलोक में उसकी बेतहाशा और कुंठा को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा को यह स्वीकार करने की जरुरत है कि वह लोगों का समर्थन गंवा चुकी है और ‘ओछी राजनीति’ कर उसे फिर हासिल नहीं किया जा सकता.

इसे भी पढ़ें…

The Accidental Prime Minister: क्या मनमोहन सिंह वाक़ई कांग्रेस के भीष्म पितामह थे?

‘द एक्‍सीडेंटल प्राइम मिनिस्‍टर’ को लेकर घमासान, MP में बैन, अनुपम खेर ने कही ये बात

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, डॉ. सिंह के सबसे मुखर आलोचक भी उनमें गलती नहीं ढूढ सकते. भाजपा आगामी संसदीय चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस को कमतर दिखाने की कोशिश में इस फिल्म को प्यादे की तरह इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूरी आजादी मिली हुई थी और वह इस बात के गवाह हैं.

इसे भी पढ़ें…

‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ : …जब पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने सोनिया के साथ की चाय पर चर्चा, देखें पूरा वीडियो

The Accidental Prime Minister अनुपम खेर ने कहा- मैं किसी के समर्थन के लिए क्यों फिल्म बनाऊंगा?

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel