मुंबई : ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा की शादी दिसंबर के पहले सप्ताह में है और इसके लिए उनके मुंबई स्थित बंगले को सजा दिया गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 नवंबर से उनकी और निक जोनस की शादी की रस्में शुरु हो जायेंगी. शादी के लिए निक जोनस के परिवार वाले मुंबई पहुंच गये हैं. शादी की रस्मों में शामिल होने के लिए निक के बड़े भाई जो जोनस अपनी गर्लफ्रेंड सोफी टर्नर के साथ इंडिया पहुंच चुके हैं.
प्रियंका का मुंबई वाला घर आनेवाले मेहमानों के लिए पूरी तरह से सज चुका है, क्योंकि जोधपुर से पहले उनके घर में रस्मों का सिलसिला शुरू होने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जोधपुर के उम्मेद भवन में इनकी शादी होगी यहां एक हैलिपेड भी बनाया गया है. जिसके जरिये मेहमान आयेंगे और प्रियंका-निक जोनस की भी इंट्री हो सकती है.