मुंबई : अभिनेत्री प्रीति जिंटा के साथ उनके पूर्व प्रेमी नेस वाडिया द्वारा की गयी कथित छेड़छाड़ के मामले में मुंबई पुलिस ने दो लोगों के बयान दर्ज किये हैं. जांच अधिकारी ने बताया कि दो लोगों के बयान शनिवार रात लिये गये. बहरहाल, पुलिस ने इन दोनों व्यक्तियों की पहचान नहीं बतायी है. जांच अधिकारी प्रीति का बयान दर्ज करना चाहते थे, लेकिन फिलहाल वह देश से बाहर है.
अधिकारी ने कहा कि कुछ ठोस सबूत एकत्र करने के बाद, हमने वाडिया को समन जारी किया है. वे अभिनेत्री से उनके और वाडिया के बीच के ईमेल संदेश मुहैया कराने के लिए कहेंगे. इससे दोनों के बीच चले आ रहे मतभेदों को जाना सके. प्रीति ने गुरुवार रात पुलिस में वाडिया पर शिकायत दर्ज करायी थी. आरोप है कि 30 मई को वानखड़े स्टेडियम में मैच के दौरान वाडिया ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था.
* सीट को लेकर विवाद
नेस वाडिया और प्रीति जिंटा के झगड़े को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. खबर है कि वानखेड़े स्टेडियम के कॉरपोरेट ऑफिस में दोनों का झगड़ा हुआ था. जिस कमरे में दोनों के बीच झगड़ा हुआ, उस कमरे में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था. इसलिए झगड़े का फुटेज नहीं है. पुलिस वीआइपी गैलरी के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जहां पर प्रीति और नेस के बीच नोकझोंक की शुरुआत हुई.
विवाद स्टेडियम में सीट को लेकर शुरू हुआ था. प्रीति अपने दोस्तों के साथ आगे की सीटों पर बैठी हुई थीं. नेस जब अपने पैरेंट्स और भतीजे के साथ वहां पहुंचे, तो उनके बैठने के लिए सीटें नहीं थी, जिसकी शिकायत उन्होंने आयोजकों से की थी. आयोजकों ने उन्हें कुछ देर इंतजार को कहा. नेस ने सीट के बाबत प्रीति से बात की थी. उन्होंने प्रीति से पूछा कि टीम के प्रोमोटर्स के लिए जो सीटें हैं उनका क्या हुआ. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी ज्यादा बढ़ गयी. प्रीति ने नेस पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाये हैं.