मुंबई : 2 नवंबर जी हां यानी बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का जन्म दिन…आज वे अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस जन्मदिन के मौके पर हम आपको आज उनके प्यार के शुरूआती दिनों के बारे में बताते हैं. वो साल था 1984… इस साल दिल्ली के पंचशील क्लब में एक पार्टी में चल रही थी, यहां 19 साल के शाहरुख की नजर, 14 साल की गौरी पर पड़ी और उन्हें एकतरफा प्यार हो गया.
Advertisement
#HappyBirthdaySRK : ”शाहीन” कोडवर्ड सुनकर समझ जाती थी गौरी शाहरुख का फोन आया
मुंबई : 2 नवंबर जी हां यानी बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का जन्म दिन…आज वे अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस जन्मदिन के मौके पर हम आपको आज उनके प्यार के शुरूआती दिनों के बारे में बताते हैं. वो साल था 1984… इस साल दिल्ली के पंचशील क्लब में एक पार्टी में चल […]
बॉलीवुड के किंग गौरी को देखते ही रह गये और अपना दिल दे बैठे. इस पहली मुलाकात के बाद शाहरुख उनसे अगली मुलाकात की बाट जोह रहे थे. आखिर वह वक्त भी आया. 25 अक्टूबर, 1984 को फिर इस कनल की मुलाकात हुई और इस मुलाकात में शाहरुख ने गौरी के घर का फोन नंबर हासिल किया.
अब शाहरुख को गौरी से फोन पर बात करनी थी जिसके लिए उन्होंने एक तरीका भी निकाला. शाहरुख अपनी किसी महिला मित्र से गौरी के घर फोन करवाते. गौरी के घर जो भी फोन उठाता, शाहरुख की मित्र उसे अपना नाम शाहीन बताती. धीरे-धीरे शाहीन नाम कोड वर्ड कन गया जिसे सुनकर गौरी समझ जाती कि फोन शाहरुख ने किया है.
इस कोडवर्ड के से गौरी के घर किसी को शक भी नहीं होता था और फिर शाहरुख और गौरी देर तक बातें करते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement