मुंबई:फिल्म ‘हेट स्टोरी 2’ में सुरवीन चावला का हॉट लुक तो है ही साथ में इसमें सनी लियोन का सेक्सी तड़का भी है. निर्देशक विशाल पांडे ने फिल्म में सनी लियोन का आइटम नबंर डाल कर फिल्म में जान डाल दी है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में है.
इसमें सुरवीन ने अपने हॉट लुक से युवाओं को फिल्म की ओर आकर्षित करने का काम किया है. सनी का अब अगला बॉलीवुड धमाका उनका अगला आइटम नंबर ‘पिंक लिप्स’ होगा. इसकी शूटिंग इस महीने के अंत में होगी. यह गीत, ‘बेबी डॉल’ के बाद सनी का अगला आइटम नंबर होगा. फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.