23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहले शादी का वादा करते हैं फिर पागल करार देते हैं : कंगना रनौत

बॉलीवुड में #MeToo अभियान ने जोर पकड़ लिया है. रोजाना नये सेलेब्रिटीज का नाम इस लिस्ट में जुड़ रहा है. हाल ही में अपने बेबाक बयानों के लिए फेमस कंगना रनौत ने विकास बहल की खुलकर आलोचना की थी. एक्ट्रेस ने अब मीटू कैंपेन में ऋतिक रोशन का नाम जोड़कर सभी को हैरान कर दिया […]

बॉलीवुड में #MeToo अभियान ने जोर पकड़ लिया है. रोजाना नये सेलेब्रिटीज का नाम इस लिस्ट में जुड़ रहा है. हाल ही में अपने बेबाक बयानों के लिए फेमस कंगना रनौत ने विकास बहल की खुलकर आलोचना की थी. एक्ट्रेस ने अब मीटू कैंपेन में ऋतिक रोशन का नाम जोड़कर सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल, जब एक चैनल ने कंगना से #MeToo पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, विकास बहल के साथ जो भी हुआ वो अच्छा हुआ. ऐसे बहुत सारे लोग हैं इंडस्ट्री में एक विकास बहल ही नहीं है.

उन्‍होंने आगे कहा,’ अभी हमें बहुत ज्यादा विजयी महसूस करने की जरूरत नहीं है. हमें दूर तक जाना है. यहां सिर्फ वही लोग नहीं हैं जो लड़कियों के साथ जोर-जबरदस्ती करते हैं.’

‘क्‍वीन’ अभिनेत्री ने कहा,’ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे भी लोग हैं जो लड़कियों को झूठे वादे देकर, शादी या काम का बहाना देकर उनके साथ रिलेशन बनाते हैं. वो भी हैरसमेंट की कैटिगरी में आता है. ऐसे लोग अपनी पत्नी को ट्रॉफी की तरह रखते हैं और एक यंग लड़की संग रिश्ता बनाते हैं शादी का झूठा वादा करते हैं.’

बाद में कंगना ऋतिक रोशन का नाम लेते हुए कहती हैं, हां यहां पर मैं उनकी ही बात कर रही हूं. उनके साथ किसी को काम नहीं करना चाहिए. ऐसे लोगों को बायकॉट करना चाहिए.’ गौरतलब है कि ऋतिक रोशन और कंगना रनौत का विवाद काफी पुराना है. कभी दोनों रिलेशनशिप में थे. ब्रेकअप से आहत कंगना ने ऋतिक पर कई आरोप लगाए थे. दोनों का झगड़ा कोर्ट-कचहरी तक पहुंच चुका है. एक समय पर दोनों ने नेशनल मीडिया के सामने जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel