मुंबई:पोर्न स्टार से अभिनेत्री बनी सनी लियोन माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन है. सनी लियोन ने ट्विटर में लिखा है कि मैं बहुत खुश हूं कि मेरी आदर्श रही अभिनेत्री माधुरी के सामने मुझे परफार्म करने का मौका मिला. मुझे लगता है कि शायद उन्हें यह पता चल गया होगा कि मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं.
गौरतलब है कि सनी लियोन पॉपुलर शो झलक दि खला जा के सेट पर अपना जलवा बिखेर रहीं है जहां जज की सीट पर माधुरी दीक्षित हैं. इसे पहले भी सनी लियोन झलक दिखला जा के सेट पर अपना जलवा दिखा चुकीं है. टीवी शो झलक दिखला जा-6 के उन्होंने खुब ठुमके लगाये थे.