सोनाली बेंद्रे मेटास्टेटिक कैंसर से पीड़ित हैं और इनदिनों न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रही हैं. सोनाली ने कुछ दिन पहले खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी. अब सोनाली बेंद्रे ने रियेलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ की टीम के लिए एक भावुक वीडियो संदेश भेजा है. सोनाली, विवेक ओबेरॉय और ओमंग कुमार के साथ इस शो को जज कर रही थीं लेकिन कैंसर का पता लगने के बाद उन्हें शो छोड़ना पड़ा. इसके बाद हुमा कुरैशी ने उनकी जगह ली. कैंसर के ट्रीटमेंट में कीमोथेरेपी की वजह से उन्हें अपने बालों को हटवाना पड़ा है.
सोनाली ने वीडियो संदेश में कहा,’ सभी को हाय, मैं शो में सभी बच्चों को अच्छा प्रदर्शन करते देखकर बहुत खुश हूं. मैं इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ की पूरी टीम को बहुत याद कर रही हूं. काश मैं आप सबके साथ होती.’
VIDEO: सोनाली बेंद्रे को कैंसर के इलाज के लिए कटवाने पड़े बाल, भर आई आंखें…
उन्होंने आगे कहा,’ विवेक मुझे बच्चों के संदेश भेजते हैं और वे बहुत प्यारे होते हैं, जो मुझे रुला देते हैं. सोनाली ने कहा, मैं हुमा की दिल से शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने आखिरी पल में शो को संभाल लिया. यह मेरे लिए काफी मायने रखता है. शांतनु के लिए, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं इतने सालों बाद आपके साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित थी, लेकिन इसे इस तरह खत्म करना पड़ा.’
सोनाली बेंद्रे को हाई-ग्रेड कैंसर, कहा- मैं इसका सामना करूंगी
सोनाली बेंद्रे पिछले काफी समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री और बी टाउन से दूर हैं. लेकिन वे सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं. उन्होंने बॉलीवुड के लगभग तमाम बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है. सोनाली ने साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘आग’ से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी. इसके बाद उन्होंने ‘सरफरोश’, ‘हम साथ साथ हैं’ और ‘कल हो ना हो’ जैसी फिल्मों में काम किया है. सोनाली कई टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं.