30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजय देवगन ने काजोल का नंबर कर दिया ऑनलाइन, फिर बोले…

अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर उस समय खलबली मचा दी जब उन्‍होंने अपने ट्विटर हैंडल से पत्‍नी काजोल का नंबर ट्वीट किया. अजय ने ट्वीट में लिखा, काजोल अभी देश से बाहर हैं उनसे इस नंबर 9820123300 पर कॉर्डिनेट करें. देखते ही देखते फैंस क्रेजी हो गये. कुछ ने इसपर एतराज जताया तो कुछ […]

अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर उस समय खलबली मचा दी जब उन्‍होंने अपने ट्विटर हैंडल से पत्‍नी काजोल का नंबर ट्वीट किया. अजय ने ट्वीट में लिखा, काजोल अभी देश से बाहर हैं उनसे इस नंबर 9820123300 पर कॉर्डिनेट करें. देखते ही देखते फैंस क्रेजी हो गये. कुछ ने इसपर एतराज जताया तो कुछ उन्‍हें ट्रोल करने पर आमादा हो गये. यूजर्स कहने लगे कि वो कैसे अपनी पत्‍नी का नंबर इस तरह सार्वजनिक कर सकते हैं.

चार घंटे तक सोशल मीडिया पर मचे इस बवाल के बाद अजय देवगन ने बताया कि ये सिर्फ एक प्रैंक (मजाक) था. इसके बाद फैंस को पूरा माजरा समझ आया कि अजय ने काजोल का फेक नंबर शेयर किया है.

https://twitter.com/ajaydevgn/status/1044190179467165696?ref_src=twsrc%5Etfw

अजय देवगन ने ट्वीट किया,’ फिल्‍मों के सेट पर प्रैंक करना बहुत आउटडेटेड हो गया है, इसलिए आपलोगों के साथ प्रैंक करने की कोशिश की.’ इस ट्वीट के बाद अजय उन लोगों के ट्वीट पर भी जवाब दे रहे हैं जिन्‍होंने उन्‍हें ट्रोल करने की कोशिश की थी. हालांकि अजय ने मजेदार तरीके से जवाब दिये हैं.

काजोल ने एक फैन ने लिखा,’ आप आगे से ऐसा ना करें क्‍योंकि हमलोगों को बहुत चिंता होने लगती है.’ इसके जवाब में अजय ने लिखा- कभी हसं भी लिया करो पाजी.’ एक फैन ने अजय के इस ट्वीट के बाद काजोल को अपना व्‍हाट्सएप पर ऑफलाइन होने के लिए कहा और बताया कि आपका नंबर लीक हो गया है.

अजय ने एक और फैन का जवाब देते हुए लिखा,’ यह स्‍टंट एक ट्रेंड प्रोफशनल के द्वारा किया गया है आप इसे घर पर ट्राई ना करें.’ वैसे तो अजय देवगन सेट पर प्रैंक करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर पहली बार उन्‍होंने ऐसा किया है. कहा तो यह भी जा रहा है कि अजय ने काजोल की आनेवाली फिल्‍म ‘हेलीकॉप्‍टर ईला’ को प्रमोट करने के लिए ऐसा किया है. बता दें कि ‘हेलीकॉप्‍टर ईला’ 12 अक्‍टूबर को रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें