बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ अपनी आनेवाली फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म का गाना ‘राफ्ता राफ्ता’ धूम मचा रहा है. इस गाने में खूबसूरत अदाकारा रेखा, सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान भी नजर आ रहे हैं. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब सनी देओल से नेपोटिज्म से जुड़ा एक सवाल किया गया तो वे उत्तेजित हो गये.
सनी देओल ने कहा,’ क्या यह गलत है ? मुझे नहीं लगता इसमें कुछ गलत या निगेटिव है. हम इसपर बात क्यों करते हैं सिर्फ इसीलिये क्योंकि किसी ने इस शब्द को हवा दे दी.’
उन्होंने आगे कहा,’ बॉलीवुड ऐसी इंडस्ट्री है जहां आप बिना काबिलियत के टिक नहीं सकते. मैं सिर्फ इसलिए इंडस्ट्री में नहीं टिका हूं कि मेरे पिता ने मुझे लॉन्च किया है. मेरे अंदर कुछ टैलेंट होगा इसलिए यहां तक पहुंचा हूं. इंडस्ट्री के कई बच्चे होते हैं जिनका करियर नहीं चलता. वहीं बाहर से आये हुए बच्चे स्टार बन जाते हैं क्योंकि उनमें वो टैलेंट होता है. इंडस्ट्री में सबकुछ पारदर्शी होता है. यहां रिश्वत लेकर स्टार नहीं बन सकते.’
अभिनेता ने आगे कहा,’ जो लोग कमजोर होते हैं और कुछ हासिल नहीं कर पाते हैं वो गुस्से में ऐसी बातें करते हैं. उनके मन में कड़वाहट भरी होती है. दूसरों पर निशाना साधते हैं लेकिन खुद को और बेहतर करने की कोशिश नहीं करते. नेपोटिज्म पर इतना ध्यान देने की जरूरत नहीं है. इस मुद्दे पर क्यों बात की जा रही है मुझे तो समझ नही आ रहा है.’