13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO: रेखा का कातिलाना अंदाज, धर्मेंद्र-सलमान बोले,” राफ्ता राफ्ता देखो आंख मेरी लड़ी है

‘यमला पगला दीवाना फिर से’ (Yamla Pagla Deewana Phir Se)’का नया गाना ‘राफ्ता राफ्ता’ रिलीज हो गया है. ये गाना वाकई धमाकेदार है. धर्मेंद्र और सलमान खान के साथ सदाबहार अभिनेत्री रेखा को एकसाथ देखना वाकई कमाल है. रेखा इस गाने में कहर ढा रही हैं और उनके सामने बॉलीवुड की दिग्‍गज अभिनेत्र‍ियां फीकी नजर […]

‘यमला पगला दीवाना फिर से’ (Yamla Pagla Deewana Phir Se)’का नया गाना ‘राफ्ता राफ्ता’ रिलीज हो गया है. ये गाना वाकई धमाकेदार है. धर्मेंद्र और सलमान खान के साथ सदाबहार अभिनेत्री रेखा को एकसाथ देखना वाकई कमाल है. रेखा इस गाने में कहर ढा रही हैं और उनके सामने बॉलीवुड की दिग्‍गज अभिनेत्र‍ियां फीकी नजर आयेंगी. इस गाने में कई पुराने सॉन्‍ग को मिलाकर तैयार किया गया है जिसमें रेखा के साथ धर्मेद्र और सलमान मस्‍ती करते नजर आ रहे हैं.

यही नहीं, ‘राफ्ता राफ्ता’ गाने में सोनाक्षी सिन्‍हा और शत्रुघ्‍न सिन्‍हा भी नजर आ रहे हैं और वे भी शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. गाने के आखिर में सनी देओल और बॉबी देओल भी शानदार इंट्री करते हैं.

रेखा की अदाएं कातिलाना है. वे वेस्‍टर्न और क्‍लासिकल दोनों लुक में नजर आ रही है जो कमाल है. रेखा लंबे समय बाद धर्मेंद्र साथ पर्दे पर नजर आई हैं. ‘राफ्ता राफ्ता’ गाना धर्मेंद्र की फिल्म ‘कहानी किस्मत की से हैं और इसमें उनके साथ रेखा लीड रोल में नजर आई थीं. ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ के इस सॉन्ग ने वाकई धमाल मचा दिया है.

बता दें कि ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है. ऐसी उम्‍मीद जताई जा रही है कि यह पार्ट सबसे फनी हो सकता है. यमला पगला दीवाना 2′ बॉक्स ऑफिस पर रंग नहीं जमा सकी थी लेकिन दर्शकों को इस फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel