मुंबई : अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ 22 फरवरी, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को भूषण कुमार, अंकुर गर्ग और लव रंजन प्रोड्यूस कर रहे हैं.
इस फिल्म से अकीव अली निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं. इस फिल्म में तब्बू और रकुल प्रीत भी हैं. देवगन, लव की अगली फिल्म से भी जुड़े हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर भी हैं और यह फिल्म 25 दिसंबर, 2020 को रिलीज होने जा रही है.
वैसे भी अजय देवगन और अक्षय कुमार की गिनती बॉलीवुड के व्यस्त सितारों में होती है,जिनकी एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होती है तो वे दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर देते हैं.
दोनों एक्टर साल में कम से कम दो फिल्में तो रिलीज कर ही देते हैं. इस साल अजय देवगन की एक फिल्म रिलीज हो चुकी है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट भी साबित हुई है. अजय देवगन की इस फिल्म की नाम था ‘रेड’.