अक्षय कुमार इनदिनों अपनी फिल्म ‘गोल्ड’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ को जबरदस्त टक्कर देते हुए अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म में बंगाली बने अक्षय कुमार की खूब तारीफ हो रही है. अब अक्षय कुमार के लिए एक और खुशखबरी आई है. अक्षय बॉलीवुड के पहले ऐसे एक्टर बन गये हैं जिनके फैंस की संख्या इंस्टाग्राम पर 20 मिलियन यानी 2 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है.
इंस्टाग्राम पर इतनी फैन फ्लोविंग अभिनेत्रियों को तो मिली है लेकिन यह खिताब अभिनेताओं में सिर्फ अक्षय कुमार के नाम ही हुआ है. अक्षय फैंस के प्यार को देखकर बेहद खुश हैं.
अक्षय ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा,’ इंस्टाग्राम के अच्छे लोगों की तरफ से एक और ‘गोल्ड’. आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि इंस्टाग्राम पर 20 मिलियन का आंकड़ा पार करनेवाला पहला एक्टर (मेल) बना हूं. आप सभी के प्यार के लिए शुकिया. सभी के लिए बहुत सारा प्यार और शुभकामनायें.’
बता दें कि अक्षय कुमार की गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन (बुधवार) को 25.25 करोड़, दूसरे दिन (गुरुवार) 8.10 करोड़, तीसरे दिन (शुक्रवार) 10.10 करोड़, चौथे दिन (शनिवार), पांचवें दिन (रविवार) 15.55 करोड़ की कमाई की है. इस तरह फिल्म ने कुल मिलाकर 71.30 करोड़ की कमाई कर ली है.