मुंबई : अभिनेता अक्षय कुमार ने पुष्टि की है कि वह पटकथा पर मतभेद के कारण गुलशन कुमार के जीवन पर बनने वाली ‘मुगल’ फिल्म से बाहर हो गए हैं.
अभिनेता आमिर खान, भूषण कुमार की टी-सीरीज के साथ बायोपिक का निर्माण कर रहे हैं.
बायोपिक में गुलशन कुमार की भूमिका अदा करने के लिए पिछले साल अक्षय का नाम तय हुआ था और फिल्म के लिए उनका लुक भी जारी किया गया था.
बाद में खबरें आयी कि अभिनेता फिल्म से बाहर हो गए हैं. ‘मुगल’ के बारे में पूछे जाने पर एक साक्षात्कार में अक्षय ने कहा, नहीं मैं इसका हिस्सा नहीं हूं. मैं यह नहीं कर रहा.
उन्होंने कहा कि पटकथा पर उनके बीच सहमति नहीं बन पायी. बहरहाल, रजनीकांत के साथ अक्षय की ‘2.0’ इस साल 29 नवंबर को रिलीज होगी. इससे पहले 15 अगस्त को अक्षय की ‘गोल्ड’ भी आएगी.