सनी लियोनी की बायोपिक ‘करनजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ विवादों में फंसती नजर आ रही है. यह वेब सीरीज सनी लियोनी की जिंदगी पर आधारित है. लेकिन वहीं इस फिल्म में सनी लियोनी के ‘कौर’ नाम को लेकर सिख समाज की ओर से उन्हें चेतावनी मिली है. उनका कहना है कि या तो सनी लियोनी माफी मांगे या फिर अंजाम भुगतने को तैयार रहे. सिख समाज को सनी लियोनी के नाम में लगे ‘कौर’ उपनाम पर आपत्ति है.
एसजीपीसी प्रवक्ता दिलजीत सिंह बेदी ने भी सनी के ‘कौर’ शब्द पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसा करना सिखों की भावनाओं से खिलवाड़ है. उन्होंने कहा, धर्म बदल चुकीं सनी को ‘कौर’ शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिये.
शिरोमणि अकाली दल की महिला विंग को सनी की फिल्म में ‘कौर’ शब्द का प्रयोग किए जाने पर आपत्ति है. शिरोमणि अकाली दल महिला विंग की राष्ट्रीय प्रधान और एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने भी सनी लियोनी की फिल्म के नाम में कौर शब्द पर कड़ी आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि सनी लियोनी अपने नाम में से कौर शब्द अलग करें.
आपको बता दें कि ‘करनजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ का निर्देशन आदित्य दत्त कर रहे हैं. इस फिल्म में सनी लियोनी खुद अपना किरदार निभा रही हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब कोई अभिनेत्री अपनी बायोपिक में खुद मुख्य भूमिका निभा रही हैं.