रजनीकांत और अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘2.0’ एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट हर बार किसी ने किसी कारण से आगे बढ़ती रही है. अब इसकी रिलीज डेट एकबार फिर तय की गई है. निर्माताओं ने फिल्म को 29 नवंबर 2018 को रिलीज करने का फैसला किया है. पहले यह फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज होनेवाली थी लेकिन फिर इसे अगस्त तक के लिए टाल दिया गया. लेकिन अगस्त में अक्षय की फिल्म ‘गोल्ड’ रिलीज होनेवाली है.
खबरें थी कि फिल्म 2018 में रिलीज नहीं होगी. लेकिन अब निर्माताओं ने इसे नवंबर में रिलीज करने का तय किया गया है. ‘2.0’ को सबसे महंगी भारतीय फिल्म है और रिलीज में देरी के कारण इसका खर्च बढ़ता जा रहा है.
यहां भी पढ़ें : ‘2.0’ के लिए अक्षय को मेकअप करने में लगते थे इतने घंटे, जानकर चौंक जायेंगे आप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर शंकर इस फिल्म की रिलीज डेट की डेडलाइन तक पहुंचने के लिए अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देना चाहते हैं, लेकिन पोस्ट प्रॉडक्शन और वीएफएक्स से कोई समझौता करना नहीं चाहते. टेक्निकल प्रतिभा में भी माहिर निर्देशक अपनी इस फिल्म को इंटरनैशनल स्टैंडर्ड से मैच करना चाहते हैं और इसलिए फिल्म का बजट ऊपर जा रहा है.
देश की सबसे महंगी भारतीय फिल्म कही जाने वाली 2.0 को फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट के तौर पर देखा जा रहा है. फिल्म में रजनीकांत के अलावा बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी लीड रोल में हैं. अक्षय कुमार फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं. साइंस-फिक्शन पर बेस्ड फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ बताया जा रहा है.