मुंबई : देश विदेश के फिल्म फेस्टिवल्ज में तरीफें बटोरने के बाद मराठी फिल्म ‘चुंबक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म के निर्माता बॉलीवुड एक्टर अक्षय हैं. फिल्म के ट्रेलर को गुरुवार को मुंबई में लॉन्च किया गया. इस मौके पर खुद अक्षय कुमार भी मौजूद थे.
लांच के दौरान अक्षय ने बताया कि यह फिल्म बेहद खास और उनके दिल के बहुत करीब है, फिल्म का मैसेज उनके दिल को छू गया और वह चाहते हैं कि यह फिल्म उनके बच्चे देखें. अक्षय ने फिल्म के एक्टर स्वानंद किरकिरे की जम कर तारीफ की, उन्हो ने कहा कि 28 सालों के उनके करियर में इतनी खूबसूरत एक्टिंग पहले कभी नहीं देखी.
उन्होंने मराठी फिल्म्स के कंटेंट की भी जमकर तारीफ की और कहा कि हिंदी फिल्मों से बेहतर मराठी फिल्मों का कंटेंट है. अक्षय ने बताया कि महज डेढ़ करोड़ की लागत से बनी फिल्म को प्रजेंट करने के पीछे उनका मकसद कत्तई रुपए कमाना नहीं है, रुपए के लिए उनकी अपनी फिल्में काफी हैं. उनका मकसद अच्छे कंटेंट और बेहतरीन फिल्मों को आगे लाना है.
अक्षय के साथ इस मौके पर फिल्म की स्टार कास्ट स्वानंद किरकिरे, साहिल जाधव, संग्राम देसाई, व फिल्म के निर्देशक संदीप मोदी मौजूद रहे. बात करें अक्षय कुमार की बॉलीवुड फिल्म की तो जल्द ही वह फिल्म ‘गोल्ड’ लेकर आने वाले हैं. ‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार एक बंगाली हॉकी कोच की भूमिका में नजर आएंगे, जो अपने देश को मेडल दिलवाना चाहता है.
फिल्म ‘गोल्ड’ की कहानी भारत के हॉकी प्लेयर दलबीर सिंह की जिंदगी पर आधारित है. दलबीर सिंह ने साल 1948 में लंदन ऑलंपिक में हॉकी मैच के अंदर भारत को पहली बार गोल्ड दिलाया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार दलबीर सिंह की भूमिका निभाएंगे. आपको बता दें कि फिल्म ‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार के अलावा मौनी रॉय, सनी कौशल भी हैं.