अपने हॉट एक बोल्ड अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहनेवाली अभिनेत्री सनी लियोनी की बायोपिक फिल्म ‘करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ जारी हो गया है. उनके फैंस लंबे समय से उनकी बायोपिक का इंतजार कर रहे थे. फिल्म में खुद सनी लियोनी ने मुख्य भूमिका निभाई है. हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया गया था जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. फिल्म में उनकी जिंदगी से जुड़े कई राज दिखाये जायेंगे.
ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 2 मिनट 24 सेकेंड में सनी लियोनी के बचपन के संघर्ष से लेकर उनके पोर्न स्टार बनने तक की कहानी है.
Hey everyone…here is the trailer to #KarenjitKaur #KarenjitKaurOnZEE5 cant fully explain how I feel but scared and excited pretty much sum it up. @ADITYADATT @freshlimefilms @ZEE5India https://t.co/lBO82OQdyS pic.twitter.com/bIPSnII7Wx
— Sunny Leone (@SunnyLeone) July 6, 2018
ट्रेलर में दिखाया गया है कि जब वह सब कुछ होने के बावजूद भी खुद को अकेला मेहसूस करती थीं. फिल्म में उनके दोनों पहलुओं को दिखाया जायेगा जब वह पोर्न इंडस्ट्री में नहीं थी और दूसरा जब उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा. ट्रेलर की शुरुआत में ही सनी लियोनी के इंटरव्यू की एक झलक दिखाई गई है और फिर उनकी संघर्ष से भरी पूरी कहानी.
सनी लियोनी की यह बायोपिक एक वेब फिल्म है. फिल्म 16 जुलाई को वेब प्लेटफॉर्म ZEE5 पर प्रसारित की जायेगी.
बता दें कि सनी लियोनी बॉलीवुड में आने से पोर्न इंड्रस्ट्री का चेहरा थीं. वह भारतीय टीवी पर पहली साल 2011 में ‘बिग बॉस’ सीजन पांच में नजर आईं थी. इस शो के दौरान फिल्मकार महेश भट्ट की नजर उनपर पड़ी और उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म ‘जिस्म 2’ के लिए ऑफर दिया. सनी लियोनी मान गई और इस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने ‘रागिनी एमएमएस-2’ और ‘एक पहेली लीला’ जैसी बैक टू बैक कई फिल्में भी की.