9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजनीकांत की ‘काला’ के समर्थन में खुलकर आये प्रकाश राज

मुंबई : अपने बेबाक बोल और राजनीतिक बयानों की वजह से अक्सर विवाद में रहने वाले अभिनेता प्रकाश राज खुलकर रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ के समर्थन में आ गये हैं. आपको बता दें कि रजनीकांत की फिल्म को कावेरी जल विवाद को लेकर कर्नाटक में बैन करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रकाश राज […]

मुंबई : अपने बेबाक बोल और राजनीतिक बयानों की वजह से अक्सर विवाद में रहने वाले अभिनेता प्रकाश राज खुलकर रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ के समर्थन में आ गये हैं. आपको बता दें कि रजनीकांत की फिल्म को कावेरी जल विवाद को लेकर कर्नाटक में बैन करने का प्रयास किया जा रहा है.

प्रकाश राज ने इस बैन का विरोध करते हुए भाजपा पर भी निशाना साधा है. प्रकाश राज ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फिल्म ‘काला’ का कावेरी जल विवाद से क्या लेना देना है? आखिर फिल्म जगत को ही हमेशा निशाने पर क्यों लिया जाता है? क्या जेडीएस और कांग्रेस लोगों को कानून अपने हाथ में लेने देंगे जैस भाजपा ने ‘पद्मावत’ के साथ किया था या कॉमन मैन के राइट ऑफ चॉइस को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे.’

दरअसल, रजनीकांत ने कावेरी जल विवाद पर बयान दिया था कि तमिलनाडु को कावेरी का कम पानी दिये जाने का सुप्रीम कोर्ट का बयान निराशाजनक है. इस बयान के बाद कर्नाटक के कुछ संगठन रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ के प्रदर्शन का विरोध करते नजर आ रहे हैं.

प्रकाश राज ने कहा कि फिल्में और आर्ट वर्क को सॉफ्ट टारगेट नहीं बनाया जाना चाहिए. जब आप किसी समस्या को जिंदा रखते हैं तो असामाजिक तत्व कानून अपने हाथों में लेने की कोशिश करते हैं. सरकार को उन्हें सख्त संदेश देना चाहिए कि कानून व्यवस्था हमारी जिम्मेदारी है. आप विरोध कर सकते हैं लेकिन किसी फिल्म को रिलीज होने से नहीं रोक सकते. उन्होंने कहा कि कर्नाटक फिल्म चेंबर ने कहा है कि उन्होंने किसी तरह के बैन की तरफदारी नहीं की है, लेकिन डिस्ट्रिब्यूटर्स और थिअटर्स के मालिकों पर दबाव बनाया जा रहा है और वे ‘काला’ को रिलीज कर विवाद में नहीं पड़ना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें