18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिनेत्री मीनाक्षी थापा मर्डर केस: 2 दोषियों को उम्रकैद की सजा

मुंबई : मुंबई की एक सत्र अदालत ने वर्ष 2012 में नवोदित बॉलीवुड अभिनेत्री मीनाक्षी थापा की हत्या मामले में शुक्रवार को दो लोगों को उम्रकैद की सजा सुनायी. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस जी शेट्टी ने अमित जायसवाल (36) और उसकी प्रेमिका प्रीति सुरीन (26) को सजा सुनायी. अदालत ने दोनों को बुधवार आईपीसी की […]

मुंबई : मुंबई की एक सत्र अदालत ने वर्ष 2012 में नवोदित बॉलीवुड अभिनेत्री मीनाक्षी थापा की हत्या मामले में शुक्रवार को दो लोगों को उम्रकैद की सजा सुनायी. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस जी शेट्टी ने अमित जायसवाल (36) और उसकी प्रेमिका प्रीति सुरीन (26) को सजा सुनायी. अदालत ने दोनों को बुधवार आईपीसी की धाराओं 302 (हत्या) और 364- ए ( फिरौती के लिये अपहरण ) के तहत सजा सुनायी.

विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने कहा , ‘अभियोजन ने जायसवाल और प्रीति के लिये सख्त से सख्त सजा की मांग की. हालांकि न्यायाधीश ने माना कि यह दुर्लभतम मामला नहीं है और दोषियों पर कई लोग आश्रित हैं. अदालत ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुनायी. ‘

अभियोजन के अनुसार जायसवाल और प्रीति ने बॉलीवुड फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म ‘ हिरोइन ‘ के सेट पर मीनाक्षी (26) से दोस्ती कर ली थी. दोनों उत्तर प्रदेश से हैं. दोनों आरोपी मॉडल के कोऑर्डिनेटर के तौर पर काम करते थे. उन्हें लगा कि अभिनेत्री एक रईस परिवार से है. इसलिए दोनों ने अभिनेत्री का अपहरण करने और उनके परिवार से 15 लाख रुपये की फिरौती मांगने की साजिश रची.

अभियोजन ने बताया कि हालांकि जब उन्हें यह पता चला कि अभिनेत्री का परिवार इतनी रकम देने की स्थिति में नहीं है तो उन्होंने अभिनेत्री की गला घोंटकर हत्या कर दी.

अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि दोनों को आखिरी बार मीनाक्षी के साथ देखा गया था इसलिए दोनों जांच के दायरे में आ गये. कॉल डिटेल और अन्य सबूतों से इस बात की पुष्टि हुई कि इस हत्या में उनकी संलिप्तता है.

मीनाक्षी की हत्या के एक महीना बाद जायसवाल और प्रीति को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वे उपनगर बांद्रा में एक एटीएम से अभिनेत्री के डेबिट कार्ड से पैसे निकाल रहे थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel