साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस तृषा कृष्णन का जन्म 4 मई 1983 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था. मात्र 17 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों में इंट्री की थी उनकी पहली फिल्म ‘जोड़ी’ थी. वे तमिल और तेलुगू भाषा की फिल्मों में ज्यादा नजर आती हैं इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और उनके काम को सराहा भी गया. उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में भी हाथ आजमाया. तृषा की बॉलीवुड की एकमात्र फिल्म खट्टा-मीठा थी, जिसमें अक्षय कुमार भी लीड रोल में थे.
तृषा कृष्णन अपनी प्रोफेशनल लाईफ के अलावा पर्सनल लाईफ को लेकर भी सुर्खियों में रहीं. सबसे पहले तृषा का नाम साउथ के फेमस एक्टर विजय के साथ जुड़ा था. हालांकि दोनों कुछ समय बाद अलग हो गये.
तृषा के अफेयर की चर्चा बाहुबली फेस एक्टर राणा दग्गूबाती के साथ भी रही. राणा ने इस फिल्म में भल्लालदेव का किरदार निभाया था. साल 2015 के जनवरी महीने में तृषा ने चेन्नई बेस्ड एक बिजनेसमैन वरुण मनियन से सगाई हुई थी. हालांकि उसी वर्ष मई के महीने में दोनों की सगाई टूट भी गई.
अपने करियर में तृषा ने अबतक कुल 4 साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं. इसके अलावा उन्होंने एक नंदी अवॉर्ड और एक इंटरनेशनल साउथ फिल्म अवॉर्ड भी जीता है.