बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उन्हें दोनों ही जगह रेसिज्म का शिकार होना पड़ा है. एक इंटरनेशनल पोर्टल से बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे स्किन कलर की वजह से उन्हें एक हॉलीवुड फिल्म से हाथ धोना पड़ा. प्रियंका कहती है, पिछले साल मैं एक फिल्म के सिलसिले में बाहर थी.
तभी किसी ने मेरे मैनेजर को फोन कर कहा कि मैं उनकी फिल्म के लायक नहीं हूं. उसने कारण फिजिकैलिटी बताया.प्रियंका को मैनेजर ने समझाया फिजिकैलिटी का मतलब प्रियंका के मुताबिक, वे पहले फिजिकैलिटी का मतलब नहीं समझीं. बाद में उनके मैनेजर ने बताया कि इस शब्द का मतलब शारीरिक संरचना से होता है. खासकर कलर के लिए इसे इस्तेमाल किया गया.
मैनेजर ने उन्हें यह भी बताया कि स्टूडियो फिल्म के लिए ऐसी लड़की चाहता था, जो ब्राउन न हो. प्रियंका कहती हैं कि उस वक्त उन्हें यह जानकार बहुत हैरानी हुई थी और तकलीफ भी हुई थी. गौरतलब है कि कुछ सालों पहले शिल्पा शेट्टी भी तब नस्लभेद का शिकार हुई थीं, जब वे ब्रिटिश रियलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ में हिस्सा लेने पहुंची थीं. हालांकि, इस शो को जीतकर उन्होंने सभी के मुंह पर ताला लगा दिया था.
