बॉलीवुड अभिनेत्री भारत लौट आई हैं. वे असम टूरिज्म के नये कैपेंन की शूटिंग के लिए असम पहुंची हैं. खूबसूरत वादियों के बीच पहुंची प्रियंका ने वहां फैंस के साथ बिहू डांस किया. सभी के साथ स्टेप से स्टेप मिलाती प्रियंका डांस करते हुए बेहद खुश नजर आ रही हैं जिससे साफ है कि वह भी इस पल को इंज्वॉय कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने यह वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है.
वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा,’ इन महिलाओं ने मेरे लिए शानदार परफॉरमेंस किया. लाईफ के लिए उनके आत्मविश्वास और जज्बे को देखकर अच्छा लगा.’
उन्होंने आगे लिखा,’ यह एक बड़े हिस्से में है क्योंकि यह एक स्कूल के माहौल में हैं जो इन्हें सुरक्षित रखता है. यह लोग खुद अपने आनेवाले कल को बनाने के मालिक हैं. एक लड़की को स्कूल तक ले जाने से कई बेहतर चीजें होती है. खासकर उन्हें खुश और संपन्न देखना. #AwesomeAssam के लिए मेरे सफर की शानदार शुरुआत.’
बता दें कि प्रियंका विदेश में अपने आनेवाले अमेरिकी टीवी शो क्वांटिकों की शूटिंग में बिजी थीं. हाल ही में वे भारत लौटी हैं. वे देश लौटकर सलमान खान संग अपनी आनेवाली फिल्म ‘भारत’ संग काम करनेवाली हैं. लंबे समय बाद फैंस प्रियंका की हिंदी फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं.
हाल ही में प्रियंका ने जानकारी दी थी कि वो अगस्त महीने में सलमान संग भारत की शूटिंग कर सकती थीं. सलमान और प्रियंका दोनों 10 साल बाद एकसाथ नजर आनेवाले हैं. दोनों आखिरी बार साल 2008 में आई फिल्म ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ में नजर आये थे.