बॉलीवुड की टैलेंटिड और खूबसूरत अदकारा प्रियंका चोपड़ा आज इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. फैंस पिछले काफी समय से उनकी किसी बॉलीवुड फिल्म का इंतजार कर रहे थे. अमेरिकन टीवी शो क्वांटिको के तीन सीजन और हॉलीवुड की तीन फिल्मों में काम करने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने दो साल बाद बॉलीवुड की फिल्म साइन कर ली है. प्रियंका 10 साल एक बार फिर सलमान खान संग फिल्म ‘भारत’ में स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं.
प्रियंका ने एक बयान में कहा , ‘मैं फिल्म की शूटिंग शुरू करने और लंबे समय बाद फिर से सलमान तथा अली के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है और एक बार फिर उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं.’
अली अब्बास जफर ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग की एक तसवीर शेयर की है जिसमें सलमान खान शूटिंग करते नजर आ रहे हैं. हालांकि प्रियंका इस फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू करेंगी. फिलहाल वे इनदिनों अपनी आनेवाली हॉलीवुड फिल्म ‘ए किड लाइक जैक’ में बिजी हैं. इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है जिसमें प्रियंका की झलक भी देखने को मिली थी.
‘भारत’ की मुख्य अदाकारा को लेकर चल रही अटकलों के बीच आखिरकार प्रियंका चोपड़ा को इस भूमिका के लिए साइन कर लिया गया. इस किरदार के लिए कटरीना कैफ के नाम पर विचार किए जाने की भी चर्चाएं थीं. आखिरी बार वर्ष 2016 में फिल्म ‘जय गंगाजल’ में नजर आईं अदाकारा ने कहा कि वह सलमान और अली के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं.
अदाकारा ने कहा , ‘मैं अलवीरा , अतुल और ‘भारत’ की पूरी टीम के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. मेरे सभी चाहने वाले जिन्होंने काफी सब्र रखा और लगातार मेरा साथ दिया उनका शुक्रिया.’
इससे पहले अली अब्बास जफर ने अपने ट्वीट में कहा था, फिल्म भारत की तैयारियां को लेकर हम पूरे जोश में हैं. जल्द ही हम आपको इससे जुड़ी रोचक जानकारियां साझा करेंगे.’ सलमान के साथ अली अब्बास की यह तीसरी फिल्म है. इससे पहले अभिनेता-निर्देशक की यह जोड़ी फिल्म ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसे हिट फिल्में दे चुकी है. ‘भारत’ 2019 में रिलीज होगा.’
‘भारत’ आधिकारिक रूप से वर्ष 2014 में आई दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओडी टू माइ फादर’ से प्रेरित है. इस सलमान की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है. इस फिल्म का बजट 200 करोड़ का है.