पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. अपनी प्यारी सी मुस्कान और अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री का जन्म 16 अप्रैल 1978 को गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में हुआ था. लारा दत्ता फिल्मों में सक्रिय है और वे आखिरी बार साल 2016 में फिल्म ‘अजहर’ में एक वकील के किरदार में नजर आई थीं. लारा ने अपने सिने करियर में शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, गोविंदा और इरफान खान जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर किया है. जानें लारा दत्ता के बारे में ये खास बातें…
लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. खास बात यह है कि लारा दत्ता ने स्विमिंग सूट राउंड में सबसे ज्यादा अंक हासिल किये थे. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के इतिहास में किसी एक श्रेणी में किसी प्रतिभागी इतने अंक नहीं मिले थे. उन्हें 9.99 अंक मिले थे.
ऐसे शुरू हुआ करियर
लारा दत्ता ने साल 2003 में फिल्म ‘अंदाज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था. इसके बाद उन्होंने मस्ती (2004), काल (2005), नो इंट्री (2005), भागम भाग (2006), पार्टनर (2007), झूम बराबर झूम (2007), बिल्लू (2009), हाउसफुल (2010), डॉन 2 (2011)और सिंह इज ब्लिंग (2015) जैसी फिल्मों में काम किया.
केले डोर्जी संग अफेयर
लारा दत्ता फिल्मी करियर की साथ-साथ अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर भी चर्चा में रहीं. लारा दत्ता, मॉडल और भूटानी अभिनेता केले डोर्जी संग अपने अफेयर को सुर्खियों में रहीं. दोनों 9 साल तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन बाद में दोनों की राहेु जुदा हो गईं. दोनों के रिश्ते के टूटने की वजह अभिनेता डीनो मोरिया संग लारा की नजदीकियों को बताया गया.
टेनिस स्टारको प्यार हो गया था
कहा जाता है कि जब लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था उसी समय उन्हें लारा से प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों की मुलाकात महेश की एंटरटेंनमेंट और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी को लेकर हुई एक बिजनेस मीटिंग के दौरान हुई. लारा दत्ता ने महेश की कंपनी को अपने काम का मैनेजमेंट देखने के लिए कहा था. हालांकि इस वक्त महेश मॉडल श्वेता जयशंकर के पति बन चुके थे, लेकिन ये शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और साल 2009 में दोनों का रिश्ता टूट गया.
डेट और फिर शादी
इसके बाद लारा और महेश की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया. लेकिन एक दिन फाइनली अमेरिका में एक कैंडल लाइट डिनर के दौरान महेश भूपति ने लारा दत्ता को अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया. बताया जाता है कि ये अंगूठी खुद महेश ने ही डिजाइन की थी. ये वो वक्त था जब महेश यूएस ओपन खेलने न्यूयॉर्क गए हुए थे. हालांकि जब तक दोनों ने ऑफिशियली सगाई नहीं कि एकदूसरे को सिर्फ अपना अच्छा दोस्त बताया. इसके बाद साल 2011 में दोनों ने बांद्रा में शादी कर ली थी. दोनों की एक बेटी भी है.