23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#16YearsOfPriyanka: प्रियंका चोपड़ा के डेब्‍यू का इस तरह मन रहा जश्‍न, यूजर्स दे रहे हैं ऐसे रियेक्‍शंस…

प्रियंका चोपड़ा आज बॉलीवुड में अपने डेब्‍यू का जश्‍न मना रही हैं. ट्विटर पर एक थ्रेड #WhenIFirstSawPriyanka यानी जब मैंने पहली बार प्रियंका चोपड़ा को देखा चल रहा है. इस थ्रेड में लोग प्रियंका चोपड़ा से जुड़ी यादें साझा कर रहे हैं. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने आज से 16 साल पहले ‘तमिज़ाह’ नाम […]

प्रियंका चोपड़ा आज बॉलीवुड में अपने डेब्‍यू का जश्‍न मना रही हैं. ट्विटर पर एक थ्रेड #WhenIFirstSawPriyanka यानी जब मैंने पहली बार प्रियंका चोपड़ा को देखा चल रहा है. इस थ्रेड में लोग प्रियंका चोपड़ा से जुड़ी यादें साझा कर रहे हैं. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने आज से 16 साल पहले ‘तमिज़ाह’ नाम की तमिल फिल्‍म में अभिनेता विजय के साथ डेब्‍यू किया था.

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी नाम कमा रही हैं. जल्‍द ही उनका अमेरिकी टीवी शो ‘क्‍वांटिको’ का तीसरा सीजन प्रसारित होनेवाला है. प्रिय‍ंका फिलहाल भारत में हैं. उन्‍होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. एक नजर उनके सफर पर…

प्रियंका की ‘अंदाज’

प्रियंका ने ‘हीरो- स्‍टोरी ऑफ अ स्‍पाई’ के साथ बॉलीवुड डेब्‍यू किया था. इसी साल उनकी फिल्‍म ‘अंदाज’ रिलीज भी हुई थी. दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने पहली फिल्‍म अक्षय कुमार और लारा दत्‍ता के साथ फिल्‍म अंदाज साइन की थी लेकिन वो किसी कारणवश पोस्‍टपोन हो गई. इस बीच प्रियंका की हीरो – स्टोरी ऑफ अ स्पाई रिलीज हो गई. दोनों ही फिल्‍में साल 2003 में रिलीज हुई थी.

‘ऐतराज’ ने चौंकाया

प्रियंका ने जब बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था उस समय प्रीति इंडस्‍ट्री में स्‍थापित हो चुकी थी. उन्‍होंने ‘हीरो-स्टोरी ऑफ अ स्पाई’ में प्रीति के साथ ही काम किया था. साल 2003 में प्रीति की दो फिल्‍में ‘कल हो न हो’ और ‘कोई मिल गया’ रिलीज हुई. लेकिन साल 2004 में प्रियंका ने सबको चौंका दिया. उन्‍होंने फिल्‍म ‘ऐतराज’ में उन्‍होंने भले ही विलेन का किरदार निभाया लेकिन दर्शक उनकी अदाकारी के कायल हो गये. फिल्‍म में उन्‍होंने अक्षय कुमार, करीना कपूर और अमरीश पुरी का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए प्रियंका को बेस्ट एक्टर इन निगेटिव लीड का फिल्मफेयर अवार्ड मिला.

‘फैशन’ के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार

साल 2006 में प्रियंका ने ‘कृष’ और ‘डॉन’ में काम किया. साल 2008 में उन्‍होंने मधुर भंडारकर की फिल्‍म ‘फैशन’ में काम किया. इस फिल्‍म में उनकी परफॉरमेंस ने फिर दर्शकों का दिल जीत लिया. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार मिला. इसके बाद उन्‍होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और ‘कमीने’, ‘मैरीकोम’, ‘7 खून माफ’, ‘बर्फी’, ‘दिल धड़कने दो’ और ‘बाजीराव मस्‍तानी’ जैसी शानदार फिल्‍में दी.

बेबाक बयान

प्रियंका ने कई चुनिंदा फिल्‍मों में अपनी दमदार अदाकारी की बदौलत अपने एक्टिंग के स्‍तर को तो उठाया ही उनके बेबाकीपन ने भी लोगों से अलग खड़ा कर दिया. उन्‍होंने कई बार अपने बोल्‍ड बयानों से लोगों की बोलती बंद कर दी है. उनके पूर्व मैनेजर प्रकाश जाजू ने एकबार कहा था कि प्रियंका ने 3 बार सुसाइड करने की कोशिश की थी. इसपर प्रियंका ने बेबाकी से जवाब दिया था कि आप लोग उस आदमी की बात को तवज्‍जों दे रहे हैं जिसकी बात का कोई भरोसा नहीं है, जो अभी-अभी जेल से बाहर आया है.

देखें कुछ चुनिंदा ट्विटस…


https://twitter.com/PCs_BulletVest/status/775731608842219520?ref_src=twsrc%5Etfw

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें