14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्थडे : रानी मुखर्जी के बेबाक बोल

रानी मुखर्जी बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्र‍ियों में शुमार की जाती हैं जिन्‍होंने पर्दे पर कई चैलेजिंग किरदार निभाये, जिसकी बदौलत उस दौर में वे बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्र‍ियों की लिस्‍ट में शामिल थीं. उन्‍होंने सशक्‍त महिला के रूप में कई ऐसे काम किये हैं जिसके लिए वे वाकई तारीफ के काबिल है. उन्‍होंने ‘ब्‍लैक’, […]

रानी मुखर्जी बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्र‍ियों में शुमार की जाती हैं जिन्‍होंने पर्दे पर कई चैलेजिंग किरदार निभाये, जिसकी बदौलत उस दौर में वे बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्र‍ियों की लिस्‍ट में शामिल थीं. उन्‍होंने सशक्‍त महिला के रूप में कई ऐसे काम किये हैं जिसके लिए वे वाकई तारीफ के काबिल है. उन्‍होंने ‘ब्‍लैक’, ‘साथिया’ और ‘हम तुम’ जैसी फिल्‍मों में काम किया है.

रानी मुखर्जी इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘हिचकी’ के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्‍म में एक डिफ्रेंट सब्‍जेक्‍ट को उठाया गया है. फिल्‍मों में ही रानी रीयल लाईफ में भी बेबाक हैं. आज उनके जन्‍मदिन के मौके पर जानें रानी मुखर्जी के ऐसे ही बेबाक बयानों के बारे में…

आदित्‍य चोपड़ा से शादी के बाद रानी मुखर्जी कुछ समय के लिए फिल्‍मों से दूर हो गई थीं. जिसके बाद उनसे ये सवाल किया जाता रहा था कि उन्‍होंने शादी के बाद फिल्‍मों से ब्रेक लिया है और अब शायद उनका करियर खत्‍म हो गया है. इसका जवाब देते हुए रानी ने कहा था, शादी के बाद मेरे लिए सिर्फ एक चीज ही बदली है, मैं अपना घर छोड़कर आदित्‍य के घर में रहती हूं और अपने माता-पिता से रोज नहीं मिल पाती. असल में शादी को लोगों ने जरुरत से ज्‍यादा हउआ बना दिया है.

रानी मुखर्जी की एक बेटी आदिरा है. हाल ही में हिचकी के प्रमोशन के दौरान रानी ने दूसरे बच्‍चे के प्‍लान को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए कहा था,’ मैं चाहती हूं कि मैं अपने परिवार को थोड़ा और बड़ा कर सकूं, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने थोड़ी देर कर दी है. लेकिन मैं हमेशा कोशिश करती रहूंगी.’

रानी मुखर्जी ने अपने करियर की माइलस्‍टोन फिल्‍म ‘ब्‍लैक’ के बारे में कहा था,’ यह एकमात्र ऐसी फिल्‍म है जिसे मैं दोबारा नहीं कर सकती. अपनी ज्‍यादातर फिल्‍मों को देखकर अक्‍सर सोचती हूं कि काश इससे थोड़ा बेहतर और कर पाती. लेकिन ब्‍लैक ऐसी फिल्‍म है जिसे मैं दोबारा नहीं कर सकती. पता नहीं उस वक्‍त मैंने कैसे कर ली थी शायद अगर आज अगर ये फिल्‍म मुझे ऑफर हुई होती तो मैं कभी नहीं कर पाती.

बता दें कि रानी मुखर्जी आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्‍म 21 मार्च 1978 में कोलकाता के एक बंगाली परिवार में हुआ था. रानी का फैमिली सिनेमा जगत से जुड़ी थीं ऐसे में उनका रुझान भी बचपन से इसी ओर था. रानी के पिता राम मुखर्जी एक जाने माने निर्देशक थे वहीं उनकी मां गायिका थीं. उनके भाई राजा भी फिल्म निर्देशक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें