21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्थडे: एक्‍स-वाईफ संग ”QSQT” के एक गाने में नजर आ चुके हैं आमिर खान, जानें 8 अनसुनी बातें…

बॉलीवुड के मिस्‍टर आमिर खान का आज 53वां जन्‍मदिन हैं. आमिर खान ऐसे एक्‍टर है जो चुनिंदा फिल्‍मों में चुनिंदा किरदार करते हैं. वे एक साल में एक ही फिल्‍म करने में यकीन रखते हैं लेकिन उनकी फिल्‍में रिलीज होते ही बॉक्‍स ऑफिस की शान बन जाती हैं. इसकी मिसाल उनकी पिछली फिल्‍में दंगल और […]

बॉलीवुड के मिस्‍टर आमिर खान का आज 53वां जन्‍मदिन हैं. आमिर खान ऐसे एक्‍टर है जो चुनिंदा फिल्‍मों में चुनिंदा किरदार करते हैं. वे एक साल में एक ही फिल्‍म करने में यकीन रखते हैं लेकिन उनकी फिल्‍में रिलीज होते ही बॉक्‍स ऑफिस की शान बन जाती हैं. इसकी मिसाल उनकी पिछली फिल्‍में दंगल और सीक्रेट सुपरस्‍टार है जो देश ही नहीं विदेशों में भी सिक्‍का जमा चुकी है.

इनदिनों वे जोधपुर में अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ की शूटिंग कर रहे हैं. आमिर खान का जन्‍म 14 मार्च, 1965 को हुआ था. उनके पिता ताहिर हुसैन एक फिल्‍म प्रोड्यूसर थे ऐसे में उन्‍हें बचपन से ही एक फिल्‍मी माहौल मिला. जानें ये 8 खास बातें…

1. आमिर खान ने धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म ‘यादों की बारात’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट छोटा-सा रोल किया था. उन्‍हें बॉलीवुड में बतौर हीरो और स्‍टार स्‍थापित करनेवाली फिल्‍म ‘कयामत से कयामत तक (1998)’ थी. जिसे उनके भाई मंसूर खान ने डायरेक्‍ट किया था और फिल्‍म में जूही चावला भी थीं.

2. इसके बाद उन्‍होंने ‘राख’, ‘लव लव लव’, ‘अव्वल नंबर’ और ‘तुम मेरे हो’ जैसी सुपर फ्लॉप फिल्में दीं. लेकिन 1990 में आई इंद्र कुमार की फिल्‍म ‘दिल’ उनके करियर के लिए मील का पत्‍थर साबित हुई. इस फिल्‍म के बाद आमिर युवाओं के चहेते बन गए.

3. इसके बाद उनकी तीन फिल्‍में आई जो फ्लॉप रही. लेकिन साल 1991 में पूजा भट्ट के साथ ‘दिल है कि मानता नहीं’ ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिये. समय के साथ-साथ वे बतौर एक्टर मैच्योर और सिलेक्टिव होते चले गये.

4. बहुत ही कम लोग जानते हैं कि आमिर खान को यश चोपड़ा की फिल्‍म में निगेटिव किरदार निभाने का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्‍होंने किसी वजह से इनकार कर दिया था. बाद में शाहरुख खान ने यह रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था.

5. शुरुआती दिनों में आमिर खान खेलों में बहुत एक्टिव थे और वे महाराष्ट्र से स्टेट टेनिस चैंपियन रहे थे. उन्‍हें टेनिस पसंद है और रोजर फेडरर उनके फेवरिट खिलाड़ी हैं.

6. शायद ही फैंस इस बात से वाकिफ हैं कि आमिर की सुपरहिट फिल्‍म ‘कयामत से कयामत तक’ के गाने ‘पापा कहते हैं’ में उनकी पहली पत्‍नी रीना दत्‍ता नजर आ चुकी हैं. खबरों के अनुसार, जब इस गाने की शूटिंग हो रही थी तो शूटिंग देखने के लिए रीना भी वहां मौजूद थी. रीना को देखकर आमिर और फिल्म के डायरेक्टर को लगा कि क्यों न रीना को भी इस गाने का हिस्सा बनाया जाये.

7. खबरों के अनुसार, आमिर और रीना की शादी इस फिल्‍म के रिलीज होने से दो साल पहले हो गई थी. रीना आमिर के पड़ोस में रहती थी.दोनों को प्‍यार हुआ और दोनों ने शादी का फैसला किया. दोनों का परिवार इस शादी के खिलाफ था तो दोनों ने भाग कर शादी कर ली. दोनों का एक बेटा जुनैद और बेटी इरा है. लेकिन शादी के कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया.

8. रीना से तलाक के बाद आमिर ने साल 2005 में किरण राव से शादी कर ली. दोनों का एक बेटा आजाद राव है जिसका जन्‍म सेरोगेसी से हुआ है. किरण और रीना कई बार एक मंच पर नजर आ चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें