बॉलीवुड अभिनत्री सनी लियोनी पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तसवीरें शेयर करने को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. लोग उनकी तसवीरों पर तरह-तरह की प्रतिकियाएं देते हैं. लेकिन इस बार सनी लियोनी अपनी एक तसवीर के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. इस तसवीर को सनी लियोनी ने खुद इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वे चाय बनाती नजर आ रही हैं. लेकिन उनका चाय बनाने का तरीका जरा हटकर है.
सनी लियोनी पिंक कलर की केतली में चाय बना रही हैं, जो एक डंडे के सहारे लटका हुआ है. लेकिन आग की जगह वे केतली के नीचे लाइटर जलाती नजर आ रही हैं. उन्होंने तसवीर के साथ कैप्शन में लिखा,’ कृपया सिर्फ लाइटर से चाय न बनायें. यह बिल्कुल काम नहीं करता. मैंने इसे ट्राई किया लेकिन फेल हो गई lol.’
कुछ यूजर्स ने सनी लियोनी की इस तसवीर को देख उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा,’ अब पता चला ,,बीरबल ऐसे ही खिचड़ी पकाता था.’ एक और यूजर ने लिखा,’ वाह! क्या टेकनीक है, बिलकुल नई और बहुत तेज.’ एक ने लिखा, इससे पहले तो बीरबल की खिचड़ी पक जायेगी.
बता दें कि इससे पहले सनी लियोनी एक और तसवीर को लेकर ट्रोल हुई थी जिसमें उन्होंने हाथों में एक मेंढक पकड़ा था. इस तसवीर पर कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा था,’ इसे किस करने के बाद भी यह प्रिंस में नहीं बदला.’ इस तसवीर को लेकर भी यूजर्स ने कई तरह की प्रतिक्रियांए दी थी.