कजरारे नैनों से सबको अपना दीवाना बनाकर रातों-रात इंटरनेट पर छा जाने वाली मलयाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर अब परेशानियों में घिरती नजर आ रही हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहे उनकी फिल्म के गाने पर विवाद शुरू हो गया है.
प्रिया के इस गाने को मुसलमान विरोधी बताते हुए हैदराबाद के कुछ युवाओं ने इसके खिलाफ FIR दर्ज कराई है. एफआइआर के बाद अब प्रिया के खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें…
कजरारे नैनों से सुर्खियां बटोरने वाली प्रिया प्रकाश वारियर के खिलाफ FIR दर्ज
मौलाना आतिफ कादरी ने प्रिया के खिलाफ फतवा जारी किया है. उन्होंने गाने को भावनाएं आहत करने वाला बताया. उन्होंने कहा, प्रिया प्रकाश का वीडियो वायरल होने के बाद जब भी हम और हमारे मुस्लिम भाई नमाज अदा करने के लिए आंखें बंद करते हैं तो अल्लाह की जगह उसका चेहरा सामने आ जाता है. कादरी ने कहा, इससे हमारी भावनाएं आहत हो रही हैं.
इसे भी पढ़ें…
प्रिया प्रकाश की फिल्म के गाने पर FIR, डायरेक्टर ने दी सफाई, कहा- आपत्तिजनक कुछ भी नहीं…
इधर विरोध और एफआइआर होने के बाद फिल्म के डायरेक्टर के साथ खुद प्रिया भी इसके बचाव में उतर गयी हैं. फिल्म के निर्देशन ओमर लुलु ने कहा, यह गाना इस्लाम विरोधी नहीं है बल्कि यह मोहम्मद साहब की तारीफ करता है. यह रोमांटिक गाना नहीं है, यह एक पारंपरिक मुस्लिम गाना है. यह कुछ अवसरों पर गाया जाता है. वीडियो के कुछ दृश्यों के चलते यह रोमांटिक गाना जैसा दिख रहा है.’
इसे भी पढ़ें…
आंखों की गुस्ताखियां माफ हो…जानें इंटरनेट की सनसनी प्रिया के बारे में 9 दिलचस्प बातें
प्रिया ने कहा,’ इस गाने को देश-विदेश में खूब पसंद किया जा रहा है. हालांकि कुछ मस्लिमों द्वारा इसका विरोध भी किया जा रहा है. उन्हें लगता है कि यह गाना मोहम्मद साहब और उनके पत्नी के बारे में हैं और इससे इस्लाम का अपमान हो रहा है, लेकिन ऐसा मानने वाले लोग सिर्फ मुट्ठीभर हैं. मुझे लगता है कि यह गाना अब काफी लोगों के पास पहुंच रहा है.’
* क्यों चर्चा में हैं प्रिया
गौरतलब प्रिया की फिल्म का गाना कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ है. जिसमें प्रिया स्कूल असेंबली में इशारों-इशारों में अपने को-एक्टर से बात करती हैं. इस गाने में प्रिया के चेहरे के हाव भाव को बहुत पसंद किया जा रहा है. तेजी से लोग प्रिया के इस गाने के क्लीप को शेयर और लाइक कर रहे हैं. आलम यह है कि लोग प्रिया के फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम को लाइक कर रहे हैं. देखते ही देखते प्रिया इंटरनेट पर स्टार बन चुकी हैं.
* कौन हैं प्रिया
बता दें कि प्रिया अभी सिर्फ 18 साल की है. वे त्रिशूर के विमला कॉलेज से बी.कॉम की पढ़ाई कर रही हैं. अपनी डेब्यू फिल्म में भी वे एक स्टूडेंट का किरदार निभा रही हैं. वायरल हो रहे वीडियो में भी स्कूली रोमांस दिखाया गया है.
इसे भी पढ़ें…