17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रिया प्रकाश वारियर का दूसरा Trending वीडियो, आंखों से तीर चलाने के बाद अब होठों से…

प्रिया प्रकाश वारियर की आंख मारने की अदा ने पूरे इंडिया को घायल कर दिया. 26 सेकेंड के एक वीडियो से प्रिया लोगों के दिलों में ऐसी छाईं कि वो रातों-रात स्‍टार बन गई. सोशल मीडिया पर लगातार उनके फोटोज वायरल हो रहे हैं. इस वैलेंटाइन वीक में प्रिया की मलयाली डेब्‍यू फिल्‍म ओरू अदार […]

प्रिया प्रकाश वारियर की आंख मारने की अदा ने पूरे इंडिया को घायल कर दिया. 26 सेकेंड के एक वीडियो से प्रिया लोगों के दिलों में ऐसी छाईं कि वो रातों-रात स्‍टार बन गई. सोशल मीडिया पर लगातार उनके फोटोज वायरल हो रहे हैं. इस वैलेंटाइन वीक में प्रिया की मलयाली डेब्‍यू फिल्‍म ओरू अदार लव (Oru Adaar Love) के गाने‘माणिक्य मलराया पूवी’ का एक टीजर लॉन्‍च हुआ था. अब प्रिया का एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें वो आंखों से नहीं बल्कि होठों से दीवाना बना रही हैं. इस वीडियो में भी प्रिया की कातिलाना अदाओं पर हर कोई फिदा हो गया.

इस वीडियो में स्‍कूल रोमांस दिखाया गया है. टीजर में भी प्रिया प्रकाश और रोशन अब्‍दुल रहूफ के एक्‍सप्रेशन कमाल के हैं. टीजर में प्रिया होठों से गोली चलाती नजर आ रही हैं. दोनों के क्‍यूट कैमेस्‍ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही है. 18 वर्षीया प्रिया प्रकाश त्रिशूर की रहने वाली हैं और बीकॉम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं. फेमस होने के बाद प्रिया पहली बार मीडिया के सामने आई और फैंस को धन्‍यवाद कहा.

हालांकि प्रिया ने कोई भी इंटरव्‍यू देने से मना कर दिया है. प्रिया कह बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए उनकी मां ने उन्‍हें हॉस्‍टल भेज दिया है. इस वैलेंटाइन पर प्रिया अपने कॉलेज में ही रहेंगी. प्रिया ने बताया था कि वो गर्ल्‍स कॉलेज से पढ़ाई कर रही हैं.

प्रिया अब तक सिंगल हैं और उनकी जिंदगी में कोई प्‍यार नहीं आया है. प्रिया फिलहाल करियर पर अपना फोकस करना चाहती हैं. प्रिया की डेब्यू फिल्म के इस गाने को यूट्यूब पर 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फिल्‍म 3 मार्च 2018 को रिलीज होने जा रही है.

प्रिया प्रकाश फिल्‍मों में डेब्‍यू से पहले Aiswaryarani 2017 के अलावा कोच्चि के कई फैशन शो में रैंपवॉक कर चुकी हैं. उमर लुलु ‘Oru addar Love’ फिल्म के राइटर और डायरेक्टर हैं और शान रहमान ने इसमें म्यूजिक दिया है. यह गाना ट्विटर पर भी उसका नाम टॉप ट्रेंड में बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें