20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PadMan Box Office Collection: रविवार को ”पैडमैन” की कमाई में उछाल, जानें 3 दिनों का कलेक्‍शन?

मुंबई : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘पैडमैन’ बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है. सेनेटरी नैपकीन जैसे मुद्दे पर बनी इस फिल्‍म को देखने के लिए रविवार को दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों तक पहुंची. फिल्‍म की दमदार कहानी और अक्षय की शानदार एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है. […]

मुंबई : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘पैडमैन’ बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है. सेनेटरी नैपकीन जैसे मुद्दे पर बनी इस फिल्‍म को देखने के लिए रविवार को दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों तक पहुंची. फिल्‍म की दमदार कहानी और अक्षय की शानदार एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है. फिल्‍म में सोनम कपूर और राधि‍का आप्‍टेभी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म ने रविवार को घरेलू बॉक्‍स ऑफिस पर 16 करोड़ रुपये बटोरे. पहले वीकेंड पर फिल्‍म का कलेक्‍शन तकरीबन 40 करोड़ रहा है.

ट्रेड ए‍नालिस्‍ट तरण आदर्श के मुताबिक, अक्षय की इस फिल्‍म ने रविवार को घरेलू बॉक्‍स ऑफिस पर लगभग 16 करोड़ की कमाई की. बता दें कि फिल्‍म ने रिलीज के पहले दिन 10.26 करोड़, जबकि शनिवार को 13.68 करोड़ रुपये की कमाई की. रमेश बाला ने पैडमैन के ऑफिशियल फिगर्स भी शेयर किये हैं. सोनी पिक्‍चर्स के मुताबिक, फिल्‍मने पहले वीकएंड तक इंडिया में 51 करोड़ रुपये का ग्रास कलेक्‍शन किया है.

पैडमैन को उत्‍तर अमेरिका में बेहद पसंद किया जा रहा है. यहां फिल्‍म ने तीन दिनों में 4.90 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्‍म का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन 57.20 करोड़ रुपये की कमाई की है. 90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्‍म को दर्शकों और क्रिकेट कर ओर से अच्‍छे रिव्‍यूज मिले हैं. ट्विंकल खन्‍ना की बतौर प्रोड्यूसर यह पहली फिल्‍म है.

फिल्‍म में अक्षय कुमार की एनेर्जेटिक एक्टिंग कर वजह से लोगों में सैनेटरी नैपकीन को लेकर जागरूकता देखने को मिली है. फिल्‍म की एक और खास बात यह है कि आर बाल्‍की ने फिल्‍म को बेहतरीन तरीके से पर्दे पर उतारा है. फिल्‍म में अक्षय, अरुणाचलम मुरुगनाथम का किरदार निभा रहे हैं लेकिन फिल्‍म में उनका नाम लक्ष्‍मी है.

यहां भी पढ़ें: Film Review:जानें कैसी है ‘पैडमैन’

पैडमैन की कहानी मध्‍य प्रदेश की पृष्‍ठभूमि पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि देश में महज 12 प्रतिशत महिलाएं ही पैड का प्रयोग करती है, जबकि बाकी महिलाएं गंदे कपड़े, पत्‍ते और राख का इस्‍तेमाल करती हैं. अरुणाचलम मुरुगनाथन, जिन्‍होंने महिलाओं को सस्ते सैनेटरी पैड उपलब्ध कराने के लिए एक लंबी लडाई लड़ी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel