10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वरा भास्‍कर को राय रखने का अधिकार : बॉलीवुड

मुंबई: आयुष्मान खुराना और निदेशक इम्तियाज अली जैसी बॉलीवुड की हस्तियों ने कहा है कि ‘पद्मावत’ में जौहर की आलोचना करने वाली स्वरा भास्कर अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र हैं. हालांकि उन्हें फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा है. स्वरा ने फिल्म में जौहर का महिमामंडन करने के लिए निदेशक संजय लीला भंसाली […]

मुंबई: आयुष्मान खुराना और निदेशक इम्तियाज अली जैसी बॉलीवुड की हस्तियों ने कहा है कि ‘पद्मावत’ में जौहर की आलोचना करने वाली स्वरा भास्कर अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र हैं. हालांकि उन्हें फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा है. स्वरा ने फिल्म में जौहर का महिमामंडन करने के लिए निदेशक संजय लीला भंसाली की आलोचना की थी. यह फिल्म महीनों के विवाद के बाद पिछले हफ्ते ही रिलीज हुई है.

आयुष्मान ने कहा है कि हर कोई अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र है जबकि फिल्मकार के नजरिए का सम्मान करना चाहिए. अभिनेता ने मिर्ची म्यूजिक अवॉर्डस के रेड कारपेट पर कहा, ‘ एक फिल्म दो काम करती है. या तो यह समाज को कुछ देती है या इससे कुछ लेती है. हर निर्देशक का अपना नजरिया होता है. हर कला की मंशा चर्चा और विमर्श करने की होती है.

यहां भी पढ़ें: पद्मावत पर स्वरा भास्‍कर ने संजय लीला भंसाली को लिखे Open Letter में ये क्या लिख दिया…?

आयुष्‍मान ने आगे कहा,’ आलोचक होते हैं जो चर्चा करते हैं और फिर दर्शक होते हैं जो अपनी राय देते हैं। लिहाजा सबका अपना दृष्टिकोण होता है.’ अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने कहा कि फिल्म में यह दृश्य जौहर की याद दिलाता है लेकिन कहानी सदियों पुरानी है.उन्हें नहीं लगता है कि भंसाली ने प्रथा को महिमामंडित किया है.

फिल्मकार रोहित शेट्टी ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार दिया क्योंकि वह चाहते हैं कि फिल्म शांतिपूर्ण तरीके से चले क्योंकि फिल्मकार पहले ही काफी झेल चुके है. उन्होंने कहा कि फिल्म को दर्शकों के लिए छोड़ दिया जाना चाहिए जिनके पास इसे स्वीकार करने या खारिज करने का अधिकार है.

निर्देशक इम्तियाज अली ने कहा कि उन्हें फिल्म में ऐसा कुछ नहीं दिखा जिसपर प्रदर्शन किया जाए. उन्होंने कहा, ‘ पद्मावत में कुछ भी ऐसा नहीं है जिस का विरोध किया जाए लेकिन सबकी अपनी राय होती है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें